करोड़ों का मालिक निकला समिति प्रबंधक: सतना में EOW की रेड; वेतन 8 हजार रुपए, 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बना ली

करोड़ों का मालिक निकला समिति प्रबंधक: सतना में EOW की रेड; वेतन 8 हजार रुपए, 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बना ली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जांच टीम को पौने 3 लाख रुपए नकद, 4 मकान तथा 16 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज मिले
  • समिति प्रबंधक के घर से लाखों रुपए के गहने-जेवरात भी मिले

सितपुरा समिति के प्रबंधक का वेतन सिर्फ 8,000 रुपए लेकिन, उसने संपत्ति बना ली करोड़ों रुपए की। आय से अधिक संपत्ति का यह मामला EOW की छापेमारी में सामने आया। EOW टीम ने मंगलवार सुबह सुबह राजमणि मिश्रा के घर सहित तीन ठिकानों पर दबिश दी। प्रारंभिक जांच में 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला है। EOW टीम ने प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। EOW इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के कुछ घंटों में समिति प्रबंधक मिश्रा की काली कमाई का सच सामने आने लगा। टीम के हाथ 2 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा लगा है। जांच दल ने उसके तीन मकानों पर एक साथ कार्रवाई की। छापेमारी में मिश्रा के घर पर पौने 3 लाख रुपए नकद, 4 मकान तथा 16 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं। चार में से एक मकान सतना शहर की सिंधी कैंप कॉलोनी में है। इसके अलावा उसके घर से लाखों रुपए के जेवरात भी मिले हैं।

छापेमारी के बाद नकदी गिनती EOW टीम।

छापेमारी के बाद नकदी गिनती EOW टीम।

टीम का नेतृत्व कर रहे TI सक्सेना ने बताया कि शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच की जा रही है। तीन ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। सतना शहर में भी एक मकान का पता चला है, वहां भी टीम भेजी गई है।

बड़े संस्थाओं में शामिल है सितपुरा सोसायटी

सतना जिले की बड़ी सोसायटियों में शामिल सितपुरा सोसायटी का समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा वर्ष 1999 से शासकीय सेवा में है। मौजूदा समय में उसकी तनख्वाह सिर्फ 8 हजार रुपए प्रतिमाह है। उसके वेतन और कृषि समेत आय के सभी ज्ञात स्रोतों से उसकी आमदनी अब तक मात्र 14 लाख रुपए आंकी गई है। पर हकीकत में इस आय के मुकाबले उसके पास 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है। मिश्रा के खिलाफ शिकायत EOW को मिली थी। उसकी तस्दीक के बाद FIR दर्ज की गई थी।

EOW की कार्रवाई के दौरान घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

EOW की कार्रवाई के दौरान घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।



Source link