- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- There Are 16 Teams From Sindhi Community To Be Involved In The Competition Between The Lights Of Lights At The Indus Nagar Sports Ground
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मैच का शुभारंभ आतिशबाजी कर किया गया।
सिंधु नगर खेल मैदान में दूधिया रोशनी के बीच सिंधी समाज का क्रिकेट मैच हो रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाले इस मैच में 16 टीमें शामिल होकर प्रतिदिन चार टीमें अपना प्रदर्शन दिखा रही हैं। 8 अवर का मैच टैनिस बॉल से खेला जा रहा है। मैच का शुभारंभ आतिशबाजी कर किया गया।
संत कंवरराम सिंधी युवा मंच द्वारा आयोजित स्पर्धा के शुभारंभ पर संयोजक विनोद करमचंदानी, संरक्षक हीरालाल करमचंदानी, मुरली अवतानी, सलाहकार आनंद कृष्णानी, देवानंद खत्री, पवन भाग्यवानी, एफ एम धनवानी, समाजसेवी चंदू शिवानी, मुकेश नैनानी, रमेश नाथानी, भगवान त्रिलोकचंदानी, मन्नू शिवानी सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथि धनवानी व रमेश नाथानी ने बेस्ट बॉलर व बेस्ट कैच पकड़ने वाले को 500-500 रुपए देने की घोषणा की। बड़ी संख्या में समाजजन खेल मैदान पर पहुंच कर स्पर्धा का आनंद ले रहे हैं।