- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Other Parts, Including Lion’s Nails, Will Be Investigated In Jabalpur, Strictly On Those Who Sell Herb Along The Road
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम क्षेत्र में जांच करता अमला।
माणकचौक और चौमुखीपुल क्षेत्र में दो दिन पहले दुकानों से जब्त शेर के नाखून, बारह सिंगा के सिंग सहित अन्य सामान को जबलपुर जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर, सोमवार से सड़क किनारे जड़ी बूटी और तांत्रिक क्रियाओं का सामान बेचने वालों पर भी सख्ती शुरू हो गई है।
दो दिन पहले वन विभाग ने मिर्ची गली स्थित दुकान और चौमुखीपुल स्थित पटवाजी की दुकान पर दबिश दी थी। दोनों ही दुकानों से शेर के नाखून, बारहसिंगा के सिंग सहित अन्य दुर्लभ चीजों को जब्त किया था। इधर, सोमवार को वन विभाग का अमला नगर निगम क्षेत्र में पहुंचा। नगर निगम के बाहर सामान बेचने वाले लोगों की तलाशी ली, वहीं, उनसे पूछताछ भी की गई है। आरोपी 25 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगे।