धू-धू कर जल उठा युवक: जरा सी लापरवाही में जल गया युवक; किसी तरह आग तो बुझा दी लेकिन गंभीर हालत में अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

धू-धू कर जल उठा युवक: जरा सी लापरवाही में जल गया युवक; किसी तरह आग तो बुझा दी लेकिन गंभीर हालत में अस्पताल में करना पड़ा भर्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • A Young Man Burnt In A Little Carelessness; Somehow Extinguished The Fire But Had To Be Admitted To Hospital In Critical Condition

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम जिले के सालाखेड़ी में जला युवक

रतलाम जिले के सालाखेड़ी गांव में जरा सी लापरवाही एक युवक पर भारी पड़ गई। वह गैस चूल्हे का स्विच बंद करना भूल गया और इसके बाद माचिस जला ली… बस इसके बाद तो वह धू-धू कर जल उठा। लोगों ने किसी तरह आग तो बुझा दी लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप जल गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सालाखेड़ी में 21 वर्षीय युवक सुनील पिता छगनलाल गामड़ ने मंगलवार सुबह 8.30 बजे चाय बनाने के लिए लाइटर से गैस जलाई लेकिन लाइटर काम नहीं कर रहा था। युवक माचिस लेने गया और गैस चूल्हे का स्विच बंद करना भूल गया। वह माचिस लेकर आया और जैसे ही तिली जलाई आग लग गई। युवक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया और बचने के लिए भागते हुए सड़क पर आ गया। वहां मौजूद महिलाओं ने युवक पर पानी और कपड़े डालकर आग बुझाई। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।



Source link