- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Married Six Years Ago, Jeth’s Daughter Went To Mundan, Assaulted As Soon As She Returned Home, Brother And Father Disrespected Even When They Arrived
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ग्वारीघाट में महिला की शिकायत पर आरोपी पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
- छह साल पहले हुई थी दोनों की शादी, छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर करता है प्रताड़ित
जेठ की बेटी के मुंडन से लौटी 23 वर्षीय महिला के साथ उसके पति ने लाठी से पिटाई कर दी। महिला की सूचना पर उसके पिता व भाई पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। ग्वारीघाट पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

ग्वारीघाट थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत।
जानकारी के अनुसार जिलहरी निवासी निधि अहिरवार की शादी छह साल पहले लाल सिंह उर्फ दीपक अहिरवार के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर ताना मारता और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। सोमवार को वह जेठ की बेटी के मुंडन में रामपुर गई थी। वहां पति लाल सिंह से घर जाने के लिए कहा तो उसके पति ने मना कर दिया। इसके बाद वह जेठ के लड़के के साथ घर पहुंची।
पहले पत्नी को, फिर सास-ससुर से मारपीट
कुछ देर बाद उसका पति भी पहुंचा और इसी बात पर मारने-पीटने लगा। मना करने पर उसने लाठी से पीटा। निधि ने मां-पिता को इसकी जानकारी दी। बेटी के साथ मारपीट की खबर सुनकर दोनों पहुंचे। उधर, उसके पति के समर्थन में अशोक व धर्मेंद्र भी पहुंचे। तीनों ने मिलकर उसके मां-पित के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में धारा 498 ए, 294, 323 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।