पहले दिन 126 ने दी परीक्षा: JEE मेंस में बिना मास्क नहीं दी गई एंट्री, मास्क खरीदकर लाए तभी दे सके परीक्षा

पहले दिन 126 ने दी परीक्षा: JEE मेंस में बिना मास्क नहीं दी गई एंट्री, मास्क खरीदकर लाए तभी दे सके परीक्षा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Entry Was Not Given In JEE Mains Without A Mask, Only After Purchasing The Mask Could You Take The Exam

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

JEE मेंस की परीक्षा देने से पहले परीक्षा सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंस में खड़े परीक्षार्थी

  • दो पारियों में हुई परीक्षा
  • कोविड के चलते पहली बार चार चरणों में होगी परीक्षा

NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेंस की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। पहली बार कोविड के चलते यह परीक्षा चार चरणों में हो रही है। यह 23 से 26 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन JEE मेंस में 126 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा सेंटर में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। जिन परीक्षार्थियों पर मास्क नहीं थे उनको लौटा दिया गया। छात्र पास ही दुकान से मास्क खरीदकर अंदर पहुंचे। सेंटर के बाहर परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की गई। हाथ में बंधा कलावा या कोई भी धागा बंधा था उसे भी कटवा लिया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक साल बाद हो रही JEE मेंस की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र डिजिटल आईऑन को बनाया गया। नोडल अधिकारी अरविंद सिकरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देशों का पालन करने पर ही केंद्र में प्रवेश दिया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंस के साथ परीक्षा हॉल में बैठाया गया। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा मास्क लगाकर देना अनिवार्य किया गया था। JEE मेंस क्वालिफाई करने वाले परीक्षार्थियों को देश के बड़े शैक्षणिक संस्थान जैसे IIT,NIT,IIITM में प्रवेश का मौका मिलेगा।

परीक्षा देने से पहले परीक्षा सेंटर के बाहर हाथ में कलावा, गले में ताबीज आदि बाहर ही रखवा लिया गया था

परीक्षा देने से पहले परीक्षा सेंटर के बाहर हाथ में कलावा, गले में ताबीज आदि बाहर ही रखवा लिया गया था

एक्सपर्ट का कहना

JEE एक्सपर्ट तेजेन्द्र सोलंकी का कहना है कि बी-आर्क और बी. प्लानिंग में ग्वालियर और चंबल संभाग के युवाओं का रुझान कम है। इसलिए इसमें कम ही संख्या में परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। JEE मेंस के पहले चरण में करीब 3500 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोविड-19 को देखते हुए इन परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग दिन पेपर रखा गया है। यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के मध्य हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ न हों इसलिए NTA ने JEE मेन्स के एडमिट कार्ड में हर स्टूडेंट को रिपोर्टिंग का अलग-अलग टाइम दिया है।

90 में से 75 प्रश्न करने थे हल

एक्सपर्ट ने बताया कि पेपर में कुल 90 सवाल आए। इनमें से स्टूडेंट्स को 75 प्रश्न हल करने थे। सेक्शन- बी में विकल्प, निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से 30-30 सवाल आए। इनमें से 20 मल्टी च्वाइस क्वेश्चन और 10 न्यूमेरिकल रहे। न्यूमेरिकल के 10 सवालों में से पांच ही हल करने हैं।

आधा घंटा पहले बंद किए गेट

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही गेट बंद कर दिए गए। एडमिट कार्ड में दिए गए सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में स्टूडेंट को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो देखकर प्रवेश दिया गया। इसमें स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही कराए गए। बी-आर्क में ड्राइंग टेस्ट के लिए स्वयं का ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल व क्रेयोन्स लेकर जाने की अनुमति स्टूडेंट्स को दी गई थी।



Source link