सरनदीप सिंह ने विराट कोहली के रवैये को लेकर कई बातें शेयर की हैं (PIC-AP)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने हाल ही में मैदान पर आक्रामक दिखने वाले विराट कोहली के विनम्र व्यवहार का खुलासा किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 2:57 PM IST
सरनदीप सिंह ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”जब भी विराट कोहली टीम मीटिंग में आते हैं तो मीडिया एक सवा घंटे चलती है. विराट एक अच्छे श्रोता हैं. मुझे नहीं मालूम लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. यदि आप उन्हें मैच में देखते हैं, वह बल्लेबाजी करते समय और फील्डिंग करते समय हमेशा चार्ज अप रहते हैं. इसलिए लगता है कि वह बहुत एरोगेंट और आक्रामक हैं और किसी की नहीं सुनते, लेकिन ऐसा नहीं है.”
IND VS ENG: मोटेरा से गावस्कर, कपिल, सचिन, कुंबले का दिल का रिश्ता, जानें यहां के खास रिकॉर्ड
उन्होंने आगे कहा, ”विराट कोहली जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. वह सबकी सुनते हैं तब कोई निर्णय लेते हैं.” सरनदीप ने कहा, ”उनके घर पर कोई नौकर नहीं है. वह खुद और उनकी पत्नी ही सबको खाना सर्व करते हैं. इससे ज्यादा और आप क्या चाहते हैं. विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं, बातें करते हैं और आपके साथ डिनर पर जाते हैं. सभी खिलाड़ियों के मन में उनके प्रति बहुत सम्मान है. वह मजबूत इच्छाशक्ति के जमीन से जुड़े शख्स हैं.”IND vs ENG: बुमराह अंदर, कुलदीप बाहर, पिंक बॉल टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
सरनदीप सिंह ने कहा, ”मैदान पर उन्हें उस रास्ते पर चलना होता है, क्योंकि वह कप्तान हैं. उन्हें कप्तान के रूप में हर दबाव झेलना होता है, तब वह निर्णय लेते हैं.” इस बीच कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया डे नाइट टेस्ट के लिए बुधवार (24 फरवरी) को इंग्लैंड के साथ तीसरे टेस्ट के लिए उतरेगी. यह टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला जाएगा.