मासूम के साथ बेरहमी: 10 वर्षीय मासूम बोला पुलिस वाले अंकल बहुत मारा, मेरे कान के पर्दे फट गए, दोस्त ने उनका मोबाइल चुराया था, मुझे रखने दिया था

मासूम के साथ बेरहमी: 10 वर्षीय मासूम बोला पुलिस वाले अंकल बहुत मारा, मेरे कान के पर्दे फट गए, दोस्त ने उनका मोबाइल चुराया था, मुझे रखने दिया था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Brutal With Innocence,10 year old Innocent Policeman Uncle Hit A Lot, My Earplugs Burst, Friend Stole His Mobile, Let Me Keep It

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मासूम भोला मारपीट के बाद बिस्तर पर पड़ा।

  • बेलखेड़ा थाने की पुलिस का मामला, पीड़ित परिवार सदमे में
  • बच्चे को लेकर आज एसपी की जनसुनवाई में शिकायत करने जाएगा परिवार

बेलखेड़ा पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस वालोें ने 10 वर्षीय मासूम को इतना मारा कि उसके कान के पर्दे फट गए। मासूम बोलता रहा कि वह बेगुनाह है। मोबाइल उसके दोस्त ने रखने के लिए दिया है, पर पुलिस वालों ने एक न सुनी। परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो उन्हें भी भद्दी-भद्दी गाली दी और मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित परिवार मासूम को लेकर आज एसपी की जनसुनवाई में गुहार लगाने जा रहा है।

10 वर्षीय मासूम जिसके साथ पुलिस वालों ने बेरहमी दिखाई।

10 वर्षीय मासूम जिसके साथ पुलिस वालों ने बेरहमी दिखाई।

जानकारी के अनुसार बेलखेड़ा निवासी बृजेश गौड़ (आदिवासी) का 10 वर्षीय बेटा भोला उर्फ लखन गौड़ छठवीं में पढ़ता है। सोमवार दोपहर दो बजे डायल-100 से बेलखेड़ा थाने के चार-पांच की संख्या में सिपाही पहुंचे और भोला को पकड़ लिया। फिर उसे बेरहमी से मारने-पीटने लगे।
चाचा के साथ भी मारपीट की
मासूम के चाचा भगवान दास बचाने पहुंचा तो उसे भी मारा। भगवानदास के मुताबिक भोला को पुलिस वाले उठा-उठा कर पटक रहे थे। उसे ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़े। उसके कान से खून रिसने लगा, तब छोड़ा। पुलिस वालों ने भोला के पास से एक मोबाइल बरामद किया। पता चला कि पुलिस परिसर में रहने वाले एक कर्मी का उक्त मोबाइल चोरी हुआ था।
मासूम ने ये बताया
भोला के मुताबिक उक्त मोबाइल रखने के लिए उसके दोस्त राहुल ने दिए थे। राहुल की बड़ी बहन पुलिस आवास में खाना बनाती है। संभवत: उसी दौरान राहुल ने मोबाइल चुराया होगा। पुलिस ने सर्विलांस से ट्रेस किया तो वह भोला के पास मिला। बस इतनी से बात पर पुलिस वाले बेरहम बन और लात जूते से उसे पीट डाला।

मासूम भोला के कान से लगातार खून रिस रहा।

मासूम भोला के कान से लगातार खून रिस रहा।

डॉक्टर ने बोला कान के पर्दे फट गए
मासूम भोला को परिवार के लोगों ने स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। चिकित्सक ने बताया कि उसके कान के पर्दे फट गए हैं। उसे जबलपुर रेफर किया गया है। मंगलवार को परिवार के लोग मासूम को लेकर पहले एसपी कार्यालय शिकायत करने जाएंगे। इसके बाद उसका इलाज कराएंगे। उधर, टीआई सुजीत श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें सिपाही का मोबाइल गुम होने की जानकारी मिली थी। मारपीट हुई है, तो परिवार के लोग बेहिचक शिकायत करें। कार्रवाई होगी।



Source link