रोड एक्सीडेंट में एक की मौत: जबलपुर-गोटेगांव रोड पर चार पहिया वाहन बहका, दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत

रोड एक्सीडेंट में एक की मौत: जबलपुर-गोटेगांव रोड पर चार पहिया वाहन बहका, दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Four wheeler Overturned On Jabalpur Gotegaon Road, Two Bike Riders Collided, One Bike Rider Died On The Spot

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चरगवां क्षेत्र में चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

  • चरगवां थाना क्षत्र के गुर्रहा मोड़ के पास चार पहिया वाहन ड्राइवर ने दो बाइक वालों को टक्कर मारी
  • एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर वाहन लेकर जबलपुर की ओर फरार हुआ

चरगवां में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर जबलपुर की ओर भागने में सफल रहा। चरगवां पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार चरगवां निवासी दौलत कुमार साहू बाइक मिस्त्री है। उसके भाई त्रिलोक की बाइक नीची गांव के पास खराब हो गई थी। वह बाइक से मौके पर पहुंचा और वहां बाइक सुधारी। इसके बाद दोनों भाई आगे-पीछे बाइक से घर जा रहे थे। घुघरी गांव के गुर्रहा मोड़ पर पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने त्रिलोक (45) की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में त्रिलोक कई फीट उछल कर बाइक सहित गिरा।

भाई के सामने हुआ हादसा
अनियंत्रित हुए वाहन ने आगे जा रहे घुघरी गांव निवासी वीरेंद्र मरावी की बाइक में भी टक्कर मारी। इससे वीरेंद्र और उसका साथी भी घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर जबलपुर की ओर भाग निकला। उधर, आंखों के सामने भाई त्रिलोक को अंतिम सांस लेते हुए छोटे भाई दौलत कुमार ने देखा, तो विचलित हो गया। हादसे की सूचना चरगवां पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।



Source link