हाथियों ने ली 3 की जान: चिंघाड़ सुन दादा ने दो पाेतों के साथ भागने के लिए दरवाजा खोला तो सामने था झुंड, तीनों को पटक कर मार डाला

हाथियों ने ली 3 की जान: चिंघाड़ सुन दादा ने दो पाेतों के साथ भागने के लिए दरवाजा खोला तो सामने था झुंड, तीनों को पटक कर मार डाला



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hearing The Chin, Dada Opened The Door To Escape With Two Pets, The Herd Was In Front, Slammed All Three

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पथरौला/सीधी2 घंटे पहले

गांव में लगातार बढ़ रहे हाथियों के हमले, ग्रामीणों ने जाम लगाया।

  • संजय टाइगर रिजर्व पार्क से लगे गांव हैकी में हाथियों का तांडव

हाथियों ने सीधी में तीन लोगों की जान ले ली। संजय टाइगर रिजर्व से लगे खैरी ग्राम पंचायत के हैकी गांव में हाथियों का एक झुंड घुस आया था। गांव वाले घर छोड़कर भागने लगे। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर एक बुजुर्ग अपने दो पाेतों के साथ घर के बाहर निकले, लेकिन दरवाजे पर ही झुंड मिल गया। हाथियों ने तीनों को वहीं पर पटक कर मार डाला।

ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी एक झुंड गांव में आ गया था। सभी जान बचाकर भागने लगे। गोरे लाल यादव अपने दो पोते रामकृपाल यादव (12) और रामप्रसाद यादव (13) के साथ फंस गए। जैसे ही वह घर से निकले, सामने हाथियों का झुंड मिल गया। हाथियों ने तीनों को पटक-पटक कर मार डाला।

ग्रामीणों ने जाम लगाया
घटना के बाद ग्रामीणों ने तिलवारी जनकपुर मार्ग के कोटा छांदा में चक्काजाम कर दिया। घटनास्थल पर संजय टाइगर रिजर्व के SDO जया त्रिपाठी, दुबरी परिक्षेत्र की अधिकारी भगवती प्रसाद तिवारी समेत आसपास की पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। अफसरों ने ग्रामीणों को समझाया, तब जाकर जाम खोला।



Source link