भारत और इंग्लैंड (India vs England) के इस मैच की तवज्जो इस बात की है कि इन दोनों में से कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Wortd Test Championship) के लिए क्वालिफाई करेगी. इन दोनों टीमों का फाइनल का रास्ता जीत से होकर जाता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस मैच पर नजर बनाए रखेगी. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि भारत और इंग्लैंड के बाकी टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाएं, ताकि वह खुद फाइनल में जगह बना ले. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाइट है. वैसे तो यह मैच कल शुरू होगा, लेकिन एक मुकाबला अब भी जारी है. इंग्लैंड ने मोटेरा की पिच को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. जेम्स एंडरसन, जिनकी इस मैच में वापसी हो सकती है, उन्होंने दो दिन पहले कहा कि अभी तो पिच पर घास है, पर यह पता नहीं कि मैच के दिन यह दिखेगी या नहीं. इंग्लैंड के क्राउली ने भी कहा कि यदि मोटेरा में गेंद स्विंग हुई तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा.
दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने यह कहकर इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है कि मोटेरा की पिच चेन्नई की तरह टर्न ले सकती है. क्रिकेटप्रेमी भूले नहीं होंगे कि चेन्नई की टर्निंग पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नाचते नजर आए थे. हालांकि, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने यह कहकर पिच विवाद को हल्का करने की कोशिश की है कि अच्छे क्रिकेटर को हर तरह की पिच पर खेलना आना चाहिए.
मोटेरा टेस्ट में जेम्स एंडरसन और इशांत शर्मा के बीच भी टक्कर देखने को मिल सकती है. एंडरसन दुनिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और वे एक मैच में रेस्ट लेने के बाद टीम में लौट सकते हैं. इशांत शर्मा अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और मोटेरा उनके 100वें टेस्ट का गवा बनने जा रहा है.