जीप रैंगलर की बुकिंग ओपन हुई.
Jeep Wrangler : 2021 जीप Wrangler की संभावित कीमत 68.94 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं इस एसयूवी में आपको 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो 268bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 5:43 PM IST
मेड-इन-इंडिया है नई Jeep Wrangler – FCA कंपनी के अनुसार नई Jeep Wrangler पूरी तरह भारतीय एसयूवी है. जिसका निर्माण रंजनगांव में किया जा रहा है. वहीं कंपनी का कहना है कि, 2022 तक जीप भारत में अपनी चार नई एसयूवी लॉन्च करेगी. आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने 7 जनवरी को अपनी पॉप्युलर एसयूवी जीप कंपास का अनवील्ड किया था.
Jeep Wrangler के एक्सटीरियर फीचर्स- भारत में आगामी जीप रैंगलर एसयूवी 5 दरवाज़े वाला मॉडल होगा, इसका डिजाइन बेहद ही शानदार होगा. ट्रेडमार्क रुबिकॉन डिज़ाइन को कई सारे एक्डिसटीरियर फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. जिसमें सेवेन-स्लेट ग्रिल, ड्रॉप-डाउन विंडशील्ड, 18-इंच के अलॉय व्हील्स को शामिल किया जा सकता है. जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे.यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार वाहन को कैसे पकड़ते है ट्रैफिक कैमरा, क्यों नहीं बचा जा सकता जुर्माना देने से? जानें सबकुछ
Jeep Wrangler के इंटीरियर फीचर्स- जीप Wrangler में आपको दमदार एक्सटीरियर फीचर्स के साथ बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स भी मिलेंगे. इन फीचर्स में आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिडिजाइन किए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नेवीगेशन सिस्टम को शामिल किया जा सकता है.
2021 Jeep Wrangler का इंजन और कीमत- 2021 जीप Wrangler की संभावित कीमत 68.94 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं इस एसयूवी में आपको 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो 268bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस एसयूवी में कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.