अनूठा इवेंट: ऐसा टैलेंट हंट, जहां हर पार्टिसिपेंट बना विनर

अनूठा इवेंट: ऐसा टैलेंट हंट, जहां हर पार्टिसिपेंट बना विनर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चों ने दी भूतों की परफॉर्मेंस।

महामाया गार्डन में हुए भोपाल टैलेंट हंट में हर पार्टिसिपेंट विनर बना, यह सुनकर आश्चर्य तो हुआ होगा, लेकिन ऐसा भोपाल सिटी लाइव ग्रुप के इस इवेंट में हुआ। जहां डांस, सिंगिंग, ट्रेडिशनल शो में पार्टिसिपेंट करने वाले हर पार्टिसिपेंट्स को प्राइज मिला। पार्टिसिपेंट्स को जज टीवी एक्टर अमित सोनी, मिस एमपी वसुंधरा, फैशन एक्सपर्ट रवींद्र माथुर और एक्टर्स सारिका कपूर ने किया। साथ ही, अभिलाषा तिवारी, हितेंद्र करोसिया और स्वप्ना पालीवाल भी जज के रूप में थे। इन टैलेंट को रोली पाठक, रेखा सिंह और श्रद्धा द्विवेदी ने भी हर कसौटी पर परखा।

शो का आकर्षण छोटे छोटे बच्चे रहे, जिन्होंने झांसी की रानी, शहीद भगत सिंह के किरदार को मंच पर जीवंत कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। वहीं, वेस्टर्न डांस के साथ भरतनाट्यम और कत्थक की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

गौरतलब है कि भोपाल सिटी लाइव ग्रुप के फेसबुक पर 50 हजार से ज्यादा मेंबर हैं, जो समय समय पर अलग एक्टिविटी करते रहते हैं। भोपाल सिटी लाइव ग्रुप के फाउंडर आनंद शर्मा ने बताया कि इस टैलेंट हंट का उद्देश्य कोरोनाकाल के बाद भोपाल की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देना है। इसी कड़ी में हमने जो इवेंट किया, उसमें ने विनर और लूजर जैसा काॅन्सेप्ट नहीं रखा, बल्कि हर पार्टिसिपेंट्स विनर बना और उसे अवाॅर्ड मिला। हम जल्द ही इसी तरह के सोशल‌ और कल्चरल इवेंट नेशनल लेवल पर ऑर्गेनाइज करेंगे, ताकि भोपाल का टैलेंट नेशनल लेवल ओर चमके।



Source link