एक करोड़ की जमीन कराई मुक्त: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना लिए थे घर, प्रशासन ने सिर्फ एक घंटे में ढहाए 7 मकान

एक करोड़ की जमीन कराई मुक्त: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना लिए थे घर, प्रशासन ने सिर्फ एक घंटे में ढहाए 7 मकान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महारापुरा के साहनपुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए 7 मकानों को तोड़ा गया।

  • मुरैना के बनिया गुर्जर ने कब्जा कर बेचे थे प्लॉट, महाराजपुरा के पास साहनपुर गांव में कार्रवाई

सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने वालों पर बुधवार दोपहर प्रशासन, पुलिस व नगर निगम ने कार्रवाई की है। यहां 7 मकानों को तोड़कर करीब एक करोड़ रुपए की सरकारी जमीन छुड़ाई गई है। यह कार्रवाई महाराजपुरा इलाके में साहनपुर गांव में सर्वे क्रमांक-94 पर की गई है।

यहां 8 हजार वर्गफीट पर मकान बने थे। उनके बीच की जमीन पर प्लॉट काटे जा रहे थे। जब टीम पहुंची, तो वहां लोगों ने हंगामा कर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया, लेकिन काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था, इसलिए विरोध ज्यादा देर नहीं चला।

एंटी माफिया मुहिम के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर सरकारी जमीनों को मुक्त करा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को सूचना मिली थी, महाराजपुरा के डीडी नगर के पास साहनपुर गांव में करीब एक बीघा सरकारी जमीन जिसका सर्वे क्रमांक 94 है पर कुछ लोगों ने मकान तान दिए हैं।

इसी सिलसिले में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम डीडी नगर के पास स्थित ग्राम साहनपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जिला प्रशासन के पहुंचने से पहले वहां काफी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गया था। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम व मदाखलत दस्ता पहुंचा। जैसे ही, मकानों को तोड़ने की बात हुई और लोगों को घर खाली करने के लिए निर्देशित किया, तो तनाव बढ़ गया। लोग हंगामा और झगड़ा करने लगे। पुलिस फोर्स ने स्थिति संभाली।

7 साल से था कब्जा, हटाने में लगे सिर्फ 60 मिनट

जमीन के बारे में पता लगा है, यह सरकारी जमीन किसी बनिया गुर्जर ने अपनी बताकर मुरैना के कुछ गुर्जर समुदाय के लोग, जिनमें सत्यभान सिंह गुर्जर निवासी किलावली मुरैना, बेताल सिंह भैंसोरा, मंगल सिंह निवासी टीन का पुरा, बंटी निवासी लोहगढ़, योगेंद्र गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर निवासी मुरैना को बेची थी। सभी ने कुछ समय पहले ही यहां मकान बनाए थे। सात साल पहले हुए कब्जे को हटाने में प्रशासन को सिर्फ 60 मिनट लगे। मदाखलत दस्ते ने जेसीबी से सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया।



Source link