जनसुनवाई: ट्राइसाइकिल देकर फोटो खिंचाने के लिए कराया इंतजार

जनसुनवाई: ट्राइसाइकिल देकर फोटो खिंचाने के लिए कराया इंतजार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मानसिक विकलांगाें काे दी ट्रायसाइकिल

  • जिले भर में आयोजित जनसुनवाई में आए 172 आवेदन
  • मानसिक विकलांगाें काे दी ट्रायसाइकिल

जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में होशंगाबाद के रश्मि बड़कुर अनुकंपा नियुक्ति किए जाने का आवेदन दिया। डोलरिया के मुकेश सोनी ने पंजीयन केंद्र में फसल रिकॉर्ड सुधार किए जाने के संबंध में, सिवनी मालवा के गार्गी यदुवंशी पीएम सम्मान निधि की राशि दिलाने और तहसील पिपरिया के यशवंत शर्मा ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन दिया।

जिले में हुई जनसुनवाई में 172 आवेदन आए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 81 आवेदन,रेवा सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 15 आवेदन,बाबई में 7 आवेदन प्राप्त हुए। अनुविभाग सोहागपुर में 8 , सिवनी मालवा में 16, इटारसी में 11, पिपरिया में 34 इस तरह जनसुनवाई में कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए।

पेड़ के नीचे दिव्यांगों ने किया अधिकारियो का इंतजार: जनसुनवाई के बाद कलेक्टर धनंजय सिंह ने पिपरिया कलां के देवेंद्र पिता जगनलाल (8), भूपेंद्र पिता संताेष (10) झल्लाय सिवनीमालवा और यश राठाैर पिता मुरारी निवासी बड़ाेदिया (17) काे ट्रायसायकिल दी। तीनाें विकलांग और उनके परिजन जनसुनवाई के दाैरान कलेक्टाेरेट परिसर में धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे जनसुनवाई समाप्त हाेने का इंतजार करते रहे। उन्हें अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रोका गया था।



Source link