- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Young Man Came From Singrauli To Take The Exam In Jabalpur, The Auto Driver And His Partner Stole A Mobile And Purse From The Pocket Of Two Students.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
- विजय नगर थाने में पीड़ित छात्र ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मामला
- पुलिस ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी ड्राइवर और उसके साथी की तलाश में जुटी
सिंगरौली से जबलपुर परीक्षा देने आए दो छात्रों की जेब से ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने मोबाइल व पर्स पार कर दिया। दोनों को इसकी जानकारी ऑटो के जाने के बाद हुई। विजय नगर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी ड्राइवर और उसके साथी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बैढ़न सिंगरौली निवासी अजय कुमार सोनी (22) ने मंगलवार को विजय नगर थाने में पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वह 19 फरवरी को परीक्षा देने जबलपुर आया था। दोपहर एक से दो के बीच में वह दीनदयाल चौक से लिंक रोड तक ऑटो में बैठे थे।
एसबीआई के पास उतार कर ड्राइवर फरार
ऑटो में पीछे एक व्यक्ति था। ऑटो चालक ने उसे आगे और ओम प्रकाश राजपूत नाम के दूसरे यात्री को पीछे बैठाया था। दोनों को ऑटो ड्राइवर ने एसबीआई चौक के पास उतार दिया। इसके बाद वह ऑटो को लेकर तेजी से निकल गया। ऑटो से उतरकर उसने देखा कि उसका मोबाइल गायब था।
सहयात्री का पर्स किया पार
तभी ओमप्रकाश ने भी बताया कि उसका पर्स गायब है। उसके पर्स में 200 रुपए, एसबीआई के तीन एटीएम, ग्रामीण बैंक के एटीएम, आधार कार्ड व अन्य कागजात थे। दोनों ऑटो एमपी 20 आर 6495 को तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।