Royal Enfield
Royal Enfield इंडिया की नई अपकमिंग 650 cc बाइक्स इस समय चर्चा में बनी हुई हैं, जिन्हें रोड टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 11:27 AM IST
Royal Enfield ने 2018 में, 650 ट्विन्स-इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650-को इंट्रड्यूस किया था. इन दोनों बाइको ने, जो मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ती मल्टी-सिलेंडर मोटरसाइकिल हैं, इंडिया में बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल की हैं. रिपोर्ट के अनुसार. ब्रांड बहुत जल्द 650 cc बाइक्स को लॉन्च करने की योज़ना बना रहा हैं, जो मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 cc प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं.
फीचर्स
लीक हुई खबरों के अनुसार, नए मॉडल लंबे और अधिक अपराइट स्टेन्स वाले लगते हैं. स्पॉटेड मॉडल में से एक का टेल सेक्शन Meteor 350 मोटरसाइकिल के समान है. राउंड एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर्स, पिलियन सीट और ग्रेल रेल कुछ सर्टेन एंगल्स से Meteor 350 की याद दिलाती है.ये भी पढ़ें: दुनिया के कितने देशों में मान्य है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए इसके बारे में सबकुछ
इंजन
अभी, इस बाइक के इंजन और पावर के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नई RE 650 cc क्रूजर, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की तरह, 650 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा पावर्ड होगा, जो 46.8bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है.
फ़ैक्ट यह है कि ये बाइक्स ट्विन एग्जॉस्ट को स्पोर्ट करती हैं और 120-130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार (वीडियो सोर्स में) को सहजता से पीक कर सकती है. यह स्पष्ट रूप से बताता है कि मौजूदा मॉडल 650 cc इंजन द्वारा पावर्ड हैं.
अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मार्केट में बाइक्स कब लॉन्च होंगी. हालांकि, स्पाई इमेजों से लगता है कि, बाइक लगभग प्रोडक्शन के लिए रेडी हैं और ये बाइक्स ऑफिसियल लॉन्च से बहुत दूर नहीं हैं.