पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर: चोर गिरोह पकड़ा, 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए थे, जुआ खेलने का शौक पूरा करने करते थे वारदात

पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर: चोर गिरोह पकड़ा, 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए थे, जुआ खेलने का शौक पूरा करने करते थे वारदात


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हजीरा पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह से बरामद माल, सिर्फ दस दिन में यह पांच चोरी की वारदात की हैं

  • हजीरा पुलिस को मिली सफलता
  • डबरा, मुरार, जनकगंज, कंपू व हजीरा की चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस के हत्थे एक चार सदस्यीय चोर गिरोह लगा है। गिरोह के सदस्यों को मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा गया है। पता लगा है कि यह दस दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। इन दस दिन में गिरोह ने डबरा, मुरार, जनकगंज, कंपू व हजीरा में चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दे दिया है। चोरी की बाइक से लेकर गहने तक इनसे बरामद किए गए हैं। क्षेत्र की अन्य चोरियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए चोर गिरोह के चार सदस्य, बेहद शातिर हैं, पलक झपकते ही कर देते हैँ वारदात

पकड़े गए चोर गिरोह के चार सदस्य, बेहद शातिर हैं, पलक झपकते ही कर देते हैँ वारदात

हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि जैन मंदिर के पास खंडहर में कुछ संदेही लोग एकत्रित हैं, सूचना की तस्दीक के लिए एसआई नरेन्द्र चिकारा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक जनक, श्रीकृष्ण, हेमंत, राहुल को कार्रवाई के लिए पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार युवक दिखाई दिए जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस जवानों ने भी उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर संदेही युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने पहचान गोलू राठौर, उर्फ माता प्रसाद पुत्र राजेन्द्र राठौर गदाईपुरा, मंजीत जाटव पुत्र फन सिंह जाटव निवासी संजय नगर, रवि पटेल पुत्र हरिमोहन पटेल निवासी गिर्राज मंदिर के पीछे चार शहर का नाका और रोहित उर्फ चमना उर्फ दलबीर जाटव पुत्र संतराम जाटव निवासी गदाईपुरा के रूप में दी है। जब उनसे पूछताछ की गई तो पहले तो वह पुलिस से डरकर भागने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में शहर में चोरियां करने की बात कुबूली। पूछताछ करने उन्होंने बताया कि गोला का मंदिर, कंपू, हजीरा सहित अभी वह पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने गिरोह से बाइक के साथ ही साइकिल, दो सिलेंडर व कुछ गहने बरामद किए हैं। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। अब पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुट गई है। साथ ही यह भी पता लगा है कि यह पिछले 3 महीने से जेल में थे। अभी हाल ही में 10 दिन पहले ही छूटकर आए हैं।

जुआ खेलने का है शौक

पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह चोरी की वारदात के बाद जो भी पैसे मिलते थे। उनसे जुआ खेलते थे। उनको जुआ खेलने का बहुत शौक है। इसके साथ ही महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते में वह चोरी में कमाया माल उड़ाते थे।



Source link