बाइकर्स गैंग की दहशत: एक घंटे में दो लूट- पहले वृद्धा के गले से चेन छीनी, फिर बाजार से लौट रही महिला का मंगलसूत्र खींचा

बाइकर्स गैंग की दहशत: एक घंटे में दो लूट- पहले वृद्धा के गले से चेन छीनी, फिर बाजार से लौट रही महिला का मंगलसूत्र खींचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In One Hour Robbed Of Two Women, First Snatched The Chain From The Old Lady’s Neck, Then Pulled The Mangalsutra Of The Woman Returning From The Market

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो महिलाओं का चेन छीनने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।

  • अधारताल और पनागर कस्बे की घटना, घेराबंदी के बावजूद बदमाश नहीं लगे हाथ
  • उधर, कोतवाली चेन लूट मामले में पुलिस को सीसीटीवी से मिला सुराग

बाइकर्स गैंग को लेकर महिलाओं में दहशत फैलती जा रही है। मंगलवार को बाइकर्स गैंग ने एक घंटे में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहले बाजार गई वृद्धा का चेन छीन ले गए। फिर पनागर में बाजार से लौट रही महिला के गले से मंगलसूत्र खींच लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में लूट का केस दर्ज कर जांच में लिया है। उधर, कोतवाली में पिछले दिनों हुई लूट मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में सफल रही। आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

इंद्रलोक कॉलोनी पटेल नगर महाराजपुर निवासी रानू त्रिपाठी (60) मंगलवार शाम सब्जी लेने महाराजपुर निकली थी। उसी दौरान, दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनके गले से झपट्‌टा मारकर सोने की चेन छीन ले गए। रानू त्रिपाठी के मुताबिक एक तोले की चेन में इतने ही वजन का लॉकेट भी लगा है। बाइक सवार लुटेरे पनागर की और भाग निकले। उन्होंने देर रात थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई । बाइक सवार इसके बाद पनागर पहुंचे।

बजरिया जैन मंदिर के पास छीन ले गए मंगलसूत्र
बजरिया जैन मंदिर के पास बदमाशों ने 34 वर्षीय आजाद वार्ड निवासी सुधा लोधी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। सुधा के मुताबिक वह छोटी बहन निशा पटेल, देवर की बेटी पूनम पटेल और बहन की बेटी आशी के साथ खरीदी करने गई थी। वहां से सभी पैदल घर जा रहे थे। सभी बजरिया जैन मंदिर के पास बद्री कोरी के घर सामने पहुंचे, तो वहां दो युवक 25-30 की उम्र के खड़े दिखे। दोनों कपड़े की पोटली रखे बाइक के साथ खड़े थे। सुधा जैसे ही उनके पास पहुंची, तभी पतले वाले बदमाश ने उसके गले से पुराना मंगलसूत्र छीन लिया। बदमाश अभिमन्यु चौक की ओर भाग निकले।



Source link