युवराज सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है (फाइल फोटो)
नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिरफ्तारी की मांग की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 8:32 PM IST
बता दें कि वकील और नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने पिछले साल 2 जून को युवराज के खिलाफ हांसी थाने में एक शिकायत दी थी. इसमें उन पर दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे. लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी. इसे लेकर कलसन कोर्ट गए थे. कोर्ट की सख्ती के बाद हांसी पुलिस ने इस क्रिकेटर के खिलाफ आईपीसी एवं एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसके बाद से ही उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. अब इससे बचने के लिए युवराज ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उधर, रजत ने कहा कि वे इस मामले में अपना पक्ष रखेंगे और युवराज को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: अक्षर पटेल ने 33 साल बाद दिलाई नरेंद्र हिरवानी की याद, दिखाया वैसा ही जादूमनोज तिवारी के बाद अशोक डिंडा की राजनीतिक पारी का आगाज, बीजेपी में हुए शामिल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते साल जून महीने में युवराज सिंह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लाइव वेब चैट कर रहे थे तभी उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में युवराज और रोहित बात कर रहे थे. इस दौरान युवराज ने युजवेंद्र चहल पर जातिसूचक टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. लोगों की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बकायदा #युवराजसिंहमाफी_मांगो टॉप ट्रेंड में रहा. इसके बाद युवराज को माफी तक मांगनी पड़ी थी.