Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली-मुंबई व वडोदरा-अहमदाबाद के बीच अब 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी है। मंगलवार को पश्चिम रेलवे के जीएम आलोक कंसल रतलाम आए। चर्चा में उन्होंने बताया कि मार्च-2024 तक 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलने लग जाएगी। इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। ये ट्रैक, कोच, सिंगलिंग आदि पर खर्च होंगे, जिसका एस्टीमेट सेंक्शन हो चुका है। हर तीन महीने में प्रोजेक्ट का रिव्यू भी कर रहे हैं। अभी 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती है।
अभी 50% ट्रेन चल रही, -जीएम ने बताया अभी 50% ट्रेन ही चल रही है। यदि सबकुछ ठीक रहता है, तो आगामी एक से दो महीने में ज्यादातर ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। रिजर्वेशन काउंटर पर 5 से 10 मिनट में एक व्यक्ति को टिकट देेने की कोशिश है।
मिला गंदा पानी
एक तरफ जीएम रतलाम स्टेशन पर थे, वहीं दूसरी तरफ अवंतिका ट्रेन प्लेटफाॅर्म नंबर 4 पर पहुंची। यात्रियों को पीने का पानी गंदा मिला। बी-1 कोच में इंदौर से मुंबई जा रहे राजेंद्र कुमार ने बोतल में गंदा पानी भरकर बताया।