लापरवाही: नर्मदा लाइन के सुधार में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री को किया निलंबित; संतोषजनक जवाब तक नहीं दे सके

लापरवाही: नर्मदा लाइन के सुधार में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री को किया निलंबित; संतोषजनक जवाब तक नहीं दे सके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर नगर निगम की एक समीक्षा बैठक में कमिश्नर के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने और काम के प्रति लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री को निलंबित कर दिया गया। सहायक यंत्री पर आरोप है कि नर्मदा की पाइप लाइन फूटने के बाद इसके सुधार कार्य में लापरवाही बरती गई। इस वजह से नर्मदा पाइप लाइन का पानी आसपास के रहवासी क्षेत्रों में बहता रहा।

नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्य एवं पीएचई के पाइप लाइन कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। कमिश्नर ने समीक्षा बैठक के दौरान जोन के अंतर्गत चल रहे नाला टेपिंग कार्य व पीएचई के पाइप लाइन डालने के कारण की गई खुदाई के रेस्टोरेशन संबंधित कार्यों में कहां-कहां कार्य चल रहा है, कितना कार्य बचा है और कब तक पूर्ण कर लिया जाएगा सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली गई। जहां पर भी कार्य के दौरान यदि ठेकेदार द्वारा सीएंडडी वेस्ट या मिट्टी का ढेर लगा रखा है और उसे उठाया नहीं गया है तो उनके विरुद्ध पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही जोन 1 व 2 की समीक्षा के दौरान पता चला कि पीएचई के सहायक यंत्री मनोज रघुवंशी द्वारा महू नाका चौराहे पर नर्मदा पानी सप्लाय लाइन का लीकेज सुधार नहीं करने के कारण नर्मदा का पानी व्यर्थ बहते हुए लोधा कॉलोनी अर्जुनपुरा के नाले में जा रहा था। समीक्षा बैठक के दौरान इस लीकेज सुधारने के संबंध में मनोज रघुवंशी से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आयुक्त ने मनोज रघुवंशी द्वारा कार्य संतोषप्रद नहीं किए जाने, लीकेज सुधार कार्य में लापरवाही करने व नर्मदा पानी व्यर्थ बहने पर सहायक यंत्री मनोज रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, देवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अशोक राठौर एवं समस्त जोनल अधिकारी, नियंत्रणकर्ता अधिकारी और पीएचई के सहायक यंत्री उपस्थित थे।



Source link