Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तालाब की डि-सिल्टिंग से निकल रही मिट्टी से एक पूरी बस्ती धूल से परेशान हैं। मोंगा बंधान से काकागंज मुक्तिधाम बस्ती के बीचों-बीच से रोजाना 200 से ज्यादा डंपर निकल रहे हैं, जिनकी मिट्टी सड़क पर गिर रही हैं।
पिछले दिनों हुई बारिश में यहां फिसलन हो गई थीं तो अब धूप निकलने के बाद धूल से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि इस बस्ती के घरों में धूल की मोटी परत जम गई हैं। जबकि इन डंपरों को महलवार देवी रूट से भी निकाला जा सकता है। फिर भी अधिकारियों निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।