लेटलतीफी: सिरोंजा-भैंसा की सड़क 15 माह में बननी थी, 34 माह बीते, खाई और पहाड़ के बीच हादसे का डर

लेटलतीफी: सिरोंजा-भैंसा की सड़क 15 माह में बननी थी, 34 माह बीते, खाई और पहाड़ के बीच हादसे का डर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sironja Buffalo Road Was To Be Built In 15 Months, 34 Months Passed, Fear Of Accident Between Trench And Mountain

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी में बस हादसे की बड़ी वजह खराब सड़क भी रही, सागर में भी चल रही है लेटलतीफी

  • रोज निकलते हैं 5 हजार वाहन, ठेकेदार और विभाग की खींचतान से 40 हजार लोग परेशान
  • 32.94 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा 14.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य

सीधी में हुए बस हादसे की एक वजह वहां की जर्जर सड़क भी है। वह सड़क कई ठेकेदारों को बनाने को मिली, फिर भी तय अवधि निकलने के बाद भी अब तक जर्जर और अधूरी ही है। यही वजह रही कि ड्राइवर ने रुट बदला और वहां से जाते समय बस नहर में गिरी। सागर में भी ऐसी ही एक सड़क की कहानी है, जो लेटलतीफी की भेंट चढ़ी हुई है।

सिराेंजा दुग्ध संघ से लेकर भैंसा पहाड़ी तक 32.94 कराेड़ रुपए की लागत से 14.20 किमी लंबी सड़क 15 माह में बनना थी। लेकिन 15 माह ताे दूर 34 माह गुजर जाने के बाद भी इसका निर्माण 90% ही हो सका है। स्थिति यह है कि भैंसा पहाड़ी पर घाट की कटाई का काम बीच में ही रोक दिया गया है।

वर्तमान में ऐसी है सड़क के निर्माण की स्थिति

लागत : 32 कराेड़ 94 लाख।

सड़क की लंबाई : 14.20 किलोमीटर (सिरोंजा दुग्ध संघ से भैंसा पहाड़ी तक)

फाेरलेन सड़क बनना है : 3 किलोमीटर (शनिदेव मंदिर से भैंसा पहाड़ी तक 1500 मीटर और पद्माकर थाना से कैंट नाका तक 1500 मीटर)

समयावधि : 15 माह (31 मार्च 2018 से 30 जून 2019)

अंतिम तारीख : नवंबर 2020 और अब मार्च 2021।

90% अब तक हुआ कार्य

  • 24.50 कराेड़ अब तक हुआ भुगतान
  • 03 खंबे शिफ्ट हाेना है
  • 01 पेड़ हटना है
  • 400 मीटर अतिक्रमण हटना है

(मकरोनिया में मछली मार्केट के पास)

90% काम हुआ, पेमेंट अटकने से हुई देरी

90% काम पूरा कर चुके हैं। नवंबर 2020 के बाद से 4 करोड़ के बिल लगा चुके हैं। दो दिन पहले ही उसकी 20% राशि का भुगतान हुआ है। अब हम जल्द काम पूरा करेंगे।

– यादवेंद्र सिंह, ठेकेदार

खंबे इसी सप्ताह हटेंगे, काम जारी है

लॉकडाउन हटने के बाद काम बंद नहीं हुआ। जो पेमेंट रुका था, भुगतान होना शुरू हो गया है। इसी सप्ताह खंबे शिफ्ट हो जाएंगे।

– एचएस जायसवाल, ईई, पीडब्ल्यूडी



Source link