सूने घर में चोरी: खिड़की तोड़कर चांदी के जेवर ले गए बदमाश, दो दिन से परिवार नहीं था घर पर

सूने घर में चोरी: खिड़की तोड़कर चांदी के जेवर ले गए बदमाश, दो दिन से परिवार नहीं था घर पर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Crooks Took Silver Jewelry By Breaking The Window, The Family Was Not At Home For Two Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शंकर सोनी जब घर आए, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था।

  • बीती रात जब रिश्तेदारी से वापस लौटे, तब चोरी का चला पता

गढ़ाकोटा के कमला नेहरू वार्ड में बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाया। बदमाश घर से चांदी के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गए। पिछले दो दिन से पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था। मेन गेट पर बाहर से ताला लगा था। बदमाश साइड में बनी खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए। वारदात किस दिन की है? अब तक यह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया, कमला नेहरू वार्ड में रहने वाले शंकर सोनी घर से बाहर गए थे। मंगलवार रात लौटकर आए, तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पलंग पेटी खुली मिली, पूजास्थल पर रखी भगवान की मूर्तियां बिखरी मिलीं, सामान भी यहां-वहां फैला था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शंकर सोनी ने चांदी के जेवर व अन्य सामान चोरी होने की शिकायत थाने में दी है।

थाना प्रभारी ने बताया, अभी तक 20 हजार की चोरी के साक्ष्य मिले हैं। चोरी की राशि बढ़ने की संभावना है, इसलिए अभी मामला दर्ज नहीं किया है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के घर के पास ही निर्माण कार्य चल रहा है। वहां के मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।



Source link