सड़क पर खुलेआम फायरिंग: इंदौर से लौटा गवाह, हमलावरों ने घेरकर की फायरिंग, भागकर बचाई जान, फुटेज हुए वायरल

सड़क पर खुलेआम फायरिंग: इंदौर से लौटा गवाह, हमलावरों ने घेरकर की फायरिंग, भागकर बचाई जान, फुटेज हुए वायरल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Witness Returned From Indore, Attackers Surrounded And Opened Fire, Escaped Life, Footage Went Viral

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमलावारों की बोलेरो आते ही हिमांशु और उसके साथी अंदर भागते हुए

  • गोला का मंदिर पटरी रोड की घटना
  • मंगलवार शाम हुई वारदात, बुधवार सुबह हो रहा फुटेज वायरल

दोस्त पर हुए कातिलाना हमले का मुख्य गवाह इंदौर से एक दिन पहले पहले ही लौटा था। हमलावरों ने उसे सड़क पर घेर लिया। इसके बाद कट्‌टे और पिस्टल से फायरिंग कर दी। गवाह और उसके साथियों ने भागकर जान बचाई है। वह नहीं भागते तो हमलावर हत्या तक कर देते। घटना मंगलवार शाम गोला का मंदिर पटरी रोड की है। पूरी घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। बुधवार सुबह से यह फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फायरिंग के बाद भागे हिमांशु और उसके साथियों की तलाश में कट्‌टा हाथ में लिए घूमते हमलावर

फायरिंग के बाद भागे हिमांशु और उसके साथियों की तलाश में कट्‌टा हाथ में लिए घूमते हमलावर

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 निवासी हिमांशू शर्मा पुत्र अनिल शर्मा छात्र है। अभी वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। एक दिन पहले ही वह एक दोस्त का बर्थ डे मनाने के लिए इंदौर से ग्वालियर पहुंचा था। मंगलवार शाम हिमांशु, शिवांस भदौरिया और सुखवीर कौरव तीनों घूमने निकले थे। भिंड रोड पर पटरी रोड इलाके में सुखबिर के सिर में दर्द होने पर वह तोमर मेडिकल पर पहुंचे। तभी एक सफदे बोलेरो कार में सवार होकर अमित कौरव, मनोज राजावत व अर्जुन गुर्जर और उनके साथी आए। अमित कौरव व मनोज राजावत ने उन पर कट्टों से फायर किए। बचने के लिए वह मेडिकल के पास मार्केट में घुस गए। तब अर्जुन गुर्जर ने रिवाल्वर से फायर किया।

भागते नहीं तो मार देते हमलावर

फायरिंग होते देख हिमांशु और उसके साथी मल्टी में अंदर की तरफ भागे। हमलावर भी उनके पीछे भागे और काफी तलाश किया, लेकिन युवक छिपे रहे। कुछ देर तलाश करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। हिमांशु का कहना है कि वह भागकर जान नहीं बचाते तो हमलावर उनकी हत्या कर देते।

एक साल पहले दोस्त को मारी थी गोली

हिमांशु ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने एक साल पहले यहीं पटरी रोड पर उसके दोस्त को गोली मारी थी। उस समय वह सैलून पर था। दोस्त पर कातिलाना हमले के मामले में वह गवाह है। हमलावर लगातार गवाही बदलने धमका रहे थे। इस कारण वह ग्वालियर से इंदौर चला गया था।

फुटेज हुआ वायरल

पूरी घटना तोमर मेडिकल के पास बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बुधवार सुबह से यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बोलेरो में सवार होकर चार युवक आते दिख रहे हैं। उनको देखकर हिमांशु और उसके दोस्त अंदर भागते दिख रहे हैं। हमलावर गोलियां चलाते भी नजर आ रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।



Source link