- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Three Arrested With LSD And MD Drugs In Bhopal, Accused Used To Buy And Sell Drugs From International Darknet Website
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में पहली बार एलएसडी रैपर और एसडी टेबलेट पकड़ाई है। पिपलानी पुलिस ने तीन को दबोचा।
- भोपाल में पहली बार एलएसडी रैपर और एसडी टेबलेट पकड़ाई है। रैपर को जीभ पर रखकर नशा करते है।
भोपाल में पहली बार एलएसडी और एमडी ड्रग्स पकड़ाई है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय डार्कनेट वेबसाइट से ड्रग खरीद कर बेचते थे। पिपलानी पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को 7 से 10 लाख रुपए की कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी में कुछ लोगों के कॉलेज की पार्टियों के लिए ड्रग बेचने की सूचना मिली थी। इसकी पड़ताल के लिए एक टीम बनाकर संबंधित जगह पर भेजी गई। जहां आरोपी जाल में फंस गए। आरोपियों के पास से 7 से 10 लाख रुपए कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है। इसमें एलएसडी ड्रग्स रैपर होती है। इसमें जीभ पर रखकर नशा किया जाता है। यह एक हजार से डेढ़ हजार रुपए कीमत में ग्राहक के अनुसार बेचते है। इसके अलावा आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स की टेबलेट भी बरामद हुई है। एक टेबलेट तीन से साढ़े तीन हजार रुपए में बेची जाती है। पुलिस के अनुसार दोनों ही ड्रग पहली बार भोपाल में पकड़ाई है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते है।
अंतरराष्ट्रीय डार्कनेट वेबसाइट से खरीदते थे ड्रग्स
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय डार्कनेट वेबसाइट से ड्रग खरीदते बेचते थे। डार्कनेट इंटरनेट का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग, हथियार जैसी अवैध चीजों को खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।