पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है.
BHOPAL-नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा पेट्रोल और डीजल (petrol diesel price hike) के बढ़ते दाम पर सरकार को सदन में चर्चा करानी चाहिए.लेकिन सरकार चर्चा से बच रही है.
कांग्रेस विधायक आम जनता से जुड़े मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा कराने की मांग पर अड़ा था.कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने सदन के अंदर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर चर्चा नहीं कराने पर वॉकआउट का ऐलान किया और उसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन के बाहर आ गए. विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर बैठ गए.
मांग पर अड़ा विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार को सदन में चर्चा करानी चाहिए.लेकिन सरकार चर्चा से बच रही है. पेट्रोल और डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कोरोना का डर दिखाकर सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सभी तरह के धरना प्रदर्शन मेला के आयोजनों पर रोक लगाने का फैसला हुआ है. सरकार इस तरह के फैसले से पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन को दबाने की कोशिश में है. लेकिन 3 मार्च को कांग्रेस का विधानसभा घेराव होकर रहेगा. सदन में भी विपक्ष इस मामले को जोर-शोर के साथ उठाएगा.
हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो रहा है.भोपाल में सादा पेट्रोल ₹98.92 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है. यानी कि ₹100 में एक रुपए 8 पैसे कम. इसी तरह डीजल के दाम ₹89.21 पैसे तक पहुंच गए हैं. यही कारण है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है.