इशांत शर्मा ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 302 विकेट लिए हैं. (PTI)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में 24 फरवरी से तीसरा टेस्ट होने जा रहा है. अगर इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इशांत ने इस मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में कई खुलासे किए.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 9:19 AM IST
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इशांत शर्मा से बात की. यह बातचीत इशांत के करियर पर फोकस रहीं. अश्विन ने इशांत से कहा कि वे जानते हैं कि आप धोनी को बेहतरीन कप्तान मानते हैं. आपके करियर में उनका योगदान भी रहा है. आप उनके टेस्ट मैच से संन्यास के गवाह रहे हैं. धोनी और अपने रिश्ते के बारे में कुछ बताइए.
मेलबर्न टेस्ट यादकर दुख होता है
इस पर इशांत शर्मा ने बताया, ‘हां यह सही है कि मैं उस मैच में खेला था, जो माही भाई का आखिरी टेस्ट था. उस मैच के दौरान मेरे घुटनों में बहुत दर्द था और मैं हर सेशन में इंजेक्शन ले रहा था. हम यह भी नहीं जानते थे कि यह धोनी भाई का आखिरी टेस्ट मैच है. शायद वह मैच का चौथा दिन था और ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी घोषित करने वाला था. तब मैं माही भाई के पास गया और बोला कि मैं अब और इंजेक्शन नहीं लगवाउंगा. धोनी ने कहा कि ठीक है अब तुम बॉलिंग मत करो. बाद में कुछ हुआ तो उन्होंने मुझसे कहा कि लंबू तुमने मुझे मेरे आखिरी टेस्ट मैच में बीच में छोड़ दिया.’ इशांत ने कहा कि धोनी की यह बात मुझे आज भी याद आती है.यह भी पढ़ें: IND VS ENG: मोटेरा से गावस्कर, कपिल, सचिन, कुंबले का दिल का रिश्ता, जानें यहां के खास रिकॉर्ड
और जब धोनी ने कहा- साहा को तैयार करेंगे
अश्विन ने कहा कि शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोई भी यह नहीं जानता था कि यह धोनी का आखिरी मैच था. इस पर इशांत ने कहा, ‘हां, यह सही बात है. लेकिन धोनी एक-दो टूर पहले से ही ऐसा इशारा देने लगे थे. धोनी कहते थे कि वे 100 टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले. एक बार इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने कहा कि अगली टेस्ट सीरीज भारत में है और इसके लिए ऋद्धिमान साहा को तैयार करना चाहिए.’