IND VS ENG: इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बने, जानें किसने खेले सबसे अधिक मैच

IND VS ENG: इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बने, जानें किसने खेले सबसे अधिक मैच


इशांत शर्मा ने 99 टेस्ट मैच में 302 विकेट झटके हैं.

India vs England: अहमदाबाद के मोटेरा में 24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. यह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. इशांत शर्मा ऐसे 11वें भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 24, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में 24 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच की प्लेइंग इलेवन की घोषणा के साथ ही इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. यह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टेस्ट करियर का 100वां मैच है. दिल्ली के इशांत अब दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. इशांत टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 11वें भारतीय हैं.

भारत के लिए इशांत के अलावा 10 क्रिकेटरों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं.

32 साल के इशांत शर्मा भारत के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की है. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं.

दुनिया में अब तक 69 क्रिकेटरों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं. सचिन ने कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक हैं.

दुनिया में अब तक 9 क्रिकेटरों ने 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, जैक कैलिस, शिवनारायण चंद्रपाल, राहुल द्रविड, एलिस्टेयर कुक, जेम्स एंडसन और एलन बॉर्डर शामिल हैं.

इशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में ढाका में पहला टेस्ट मैच खेला था. इशांत ने इस मैच से पहले तक 302 विकेट लिए हैं. इशांत ने भारत के लिए 80 वनडे और 16 टी20 मैच भी खेले हैं.








Source link