तीसरे टेस्ट में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी का भार रोहित शर्मा और शुभमन गिल उठाएंगे.मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रिषभ पंत पर होगी. स्पिन डिपार्टमेंट आर अश्विन के कंधों पर भार होगा. तेज गेंदबाजी ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.
Ready for the hustle 👌#TeamIndia get into the huddle ahead of the third @Paytm #INDvENG Test! 👍 pic.twitter.com/NMwY2l1KSn
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड टीम:
डोम सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
रूट और कोहली ने एक एक डे नाइट मैच जीता
डे नाइट मैच के मामले में कोहली और जो रूट बराबरी पर खडे हैं. दोनों ने एक एक डे नाइट मैच जीता है. ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खडी है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर आगे निकलना चाहेंगी.
कुलदीप यादव को मौका न मिलने से कई लोग चौंके
तीसरे टेस्ट में कुलदीप यादव का नाम होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई. माना जा रहा था कि डे नाइट मैच में रिस्ट स्पिनर टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका नहीं दिया.