स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक संदेश दिया है. (RR/Twitter)
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है, लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 3:50 PM IST
इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने ‘रिलीज’ कर दिया था. हाल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
सचिन तेंदुलकर ने आज के ही दिन वनडे क्रिकेट में रचा था इतिहास, दोहरा शतक बनाने वाले बने थे पहले खिलाड़ीस्मिथ ने वीडियो शेयर करेत हुए कहा, ”मैं वास्तव में इस साल टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी और शानदार कोच (रिकी पोंटिंग) है. मैं टीम से जुड़ने और उसके साथ कुछ सुखद यादें जोड़ने को लेकर उत्साहित हूं. उम्मीद है कि मैं टीम को पिछले साल की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करूंगा.”
“̶W̶h̶e̶n̶ ̶w̶i̶l̶l̶ ̶S̶t̶e̶v̶e̶ ̶S̶m̶i̶t̶h̶ ̶s̶h̶a̶r̶e̶ ̶a̶ ̶m̶e̶s̶s̶a̶g̶e̶ ̶f̶o̶r̶ ̶D̶C̶ ̶f̶a̶n̶s̶?̶”̶ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @stevesmith49 pic.twitter.com/jYCoNtn7H7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 23, 2021
स्टीव स्मिथ के इस वीडियो पर वसीम जाफर ने शोएब अख्तर से जुड़ा एक मीम शेयर कर स्टीव स्मिथ की ट्रोलिंग की है.

वसीम जाफर ने स्टीव स्मिथ को ट्रोल किया
बता दें कि यह स्टार बल्लेबाज 2019 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा था और 2020 में यूएई में वह उसका कप्तान था. रॉयल्स हालांकि तब अंतिम स्थान पर रहा था. स्मिथ ने आईपीएल में 95 मैचों में 35.34 की औसत से 2333 रन बनाये हैं.