Kevin Pieteren ने Team India पर कसा तंज, पिच को लेकर कही ये बड़ी बात

Kevin Pieteren ने Team India पर कसा तंज, पिच को लेकर कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. ऐसा ही कुछ तीसरे टेस्ट के शुरू होने पर भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने तीसरे टेस्ट से पहले हिंदी में एक ट्वीट कर भारतीय टीम को चेतावनी दी है.

फिर आया पीटरसन का हिंदी में ट्वीट

अक्सर हिंदी में ट्वीट कर खबरें बटोरने वाले केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले एक और मजेदार ट्वीट किया है. पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऊप्स इंडिया, आशा करता हूं कि ये टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट ना हो. भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने इस टॉस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसके बाद पीटरसन का ये ट्वीट आया है.

टॉस अब तक रहा है अहम

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अब तक हुए दो टेस्ट मैचों में टॉस का रोल बहुत अहम रहा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उन्होंने वो टेस्ट 227 रनों से जीता था. दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 317 रनों से मैच को अपने नाम किया. ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारत में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीतती है.

टॉस जीतकर भी मुश्किल में इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन उनका ये फैसला उनके लिए कारगर साबित नहीं हुआ है. इंग्लैंड की टीम ने 29वें ओवर तक 81 रन बनाकर अपने 6 विकेट खो दिए हैं और पहली पारी में अंग्रेज अब बड़ी दिक्कत में नजर आ रहे हैं.





Source link