- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Woman Who Snatched The Chain In Ujjain Was Jailed For Four Years, The Son Was Caught Under Siege With Friends
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन स्नेचर को चार साल की सजा मिली
- दो साल पहले महिला के साथ की थी लूट
उज्जैन में अदालत ने गुरुवार को एक चेन स्नेचर को चार साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उप संचालक अभियोजन डॉ साकेत व्यास ने बताया कि 29 अगस्त 2019 की शाम करीब सवा चार बजे देवबाई नाम की महिला अपने बेटे राजेश के साथ घर पैदल जा रही थी। वह घर से निकली ही थी कि पीछे से एक युवक तेजी से आया और गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग गया। देवबाई ने शोर मचाया तो उसका लड़का गोपाल और उसके दोस्त मनोज और धर्मेंद्र भागते हुए आए। चेन स्नेचिंग की बात सुनते ही तीनों स्नेचर की तलाश में जुट गए। तलाशते हुए तीनों आखिरकार स्नेचर को शिंदे नर्सिंग होम के पास पकड़ने में कामयाब हो गए। पकड़े जाने पर स्नेचर ने अपना नाम मनोज पिता लक्ष्मीनारायण निवासी फाजलपुरा बताया। आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान समय में अंबर कॉलोनी में रहकर वारदात करता है। थाने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब से मंगलसूत्र बरामद हो गया। इसी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम अरविंद जैन ने गुरुवार को आरोपी को चार साल की जेल की सजा सुनाई।