एलपीआर की सुरक्षा में सेंध: प्रयोगशाल से चोरी हो गए 6 लाख रुपए कीमती तोप गोले का तीन खोल, सेना की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

एलपीआर की सुरक्षा में सेंध: प्रयोगशाल से चोरी हो गए 6 लाख रुपए कीमती तोप गोले का तीन खोल, सेना की सुरक्षा पर बड़ा सवाल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Three Shells Worth Of 6 Lakh Rupees Cannon Shells Stolen From Laboratory, Big Question On Army Security

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तोप गोले के खोल की फाइल फोटो।

  • खमरिया थाने में सूबेदार ने दर्ज कराई चोरी की शिकायत
  • प्रयोगशाला में कोई बारूद अलग कर खोल ले गया, मचा हड़कंप

जीसीएफ द्वारा सेना के लिए बनाए जा रहे 125 एमएम की धनुष तोप के लिए एलपीआर में तैयार होने वाले तोप गोले के तीन खोल चोरी हो गए। हैरानी की बात ये है कि सेना की सुरक्षा वाले एलपीआर क्षेत्र स्थित प्रयोगशाला से ये तीनों खोल चोरी गए हैं। खोल को बारूद से अलग कर चोरी किया गया है। इससे साफ है कि कोई अंदर का व्यक्ति और जानकार इसमें शामिल है। मामले में खमरिया थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एलपीआर खमरिया में लांग प्रूफ रेंज खमरिया भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के अधीन प्रतिबंधित परिक्षेत्र है। यहां पर गोला-बारूद का परीक्षण कार्य किया जाता है। रक्षा मंत्रालय के आदेश पर ही कोई अंदर जा सकता है। बावजूद रेंज क्षेत्र के एपील प्रयोगशाला में कोई 19 फरवरी की रात में घुसा और तीन तोप गोले का खोल चुरा ले गया। एक खोल की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
पांच दिन बाद दर्ज कराई चोरी
चोरी का प्रकरण 19 फरवरी की रात की है। बावजूद वहां के प्रबंधन को चोरी की शिकायत दर्ज कराने में पांच दिन लग गए। 24 फरवरी की रात में एलपीआर के सूबेदार शंकर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया।
देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा
एलपीआर की प्रयोगशाला से जिस तरह चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर तोप के तीन खोल चोरी किए, उससे हडंकंप मचा हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बहरहाल एलपीआर प्रबंधन इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है। खोल को बारूद से अलग किया गया है। इससे साफ है कि इसमें कोई अंदर का व्यक्ति शामिल है।



Source link