ट्रक ने एक को रौंदा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर; बाइक फंसने से मौके पर ट्रक पलटा

ट्रक ने एक को रौंदा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर; बाइक फंसने से मौके पर ट्रक पलटा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • High Speed Truck Collided With Bike Riders, One Dead, Other Serious; Truck Overturned On The Spot Due To Bike Getting Stuck

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टक्कर के बाद ट्रक में बाइक फंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

  • गुरुवार सुबह रहली रोड पर जमुनापुर परासिया गांव की घटना
  • रात भर के जगे थे बाइक सवार, कार्यक्रम में शामिल होने आए थे समनापुर गांव

रहली-देवरी रोड पर जमुनापुर परासिया गांव के पास सागौनी तिगड्डा पर गुरुवार सुबह ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना सुबह 7:40 बजे हुई। दोनों युवक देवरी से समनापुर गांव रिश्तेदारी में दस्टोन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात भर कार्यक्रम चलने से वह सो नहीं पाए थे। गुरुवार सुबह 6 बजे वे समनापुर से वापस गांव लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

रहली थाना एसआई केएल आदर्श ने बताया, तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 8055 और बाइक में आमने-सामने से टक्कर हुई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के साइड में पलट गया। ट्रक में बाइक फंसने से देवरी के इंजरा गांव निवासी दिनेश पिता गनपत साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा देवरी के झमरा गांव निवासी राजाराम गौड़ घायल हो गया। घटना के बाद रहली थाना डायल-100 चालक पंकित यादव मौके पर पहुंचे और 108 को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है, ट्रक में रेत भरा था। वह देवरी से रहली तरफ आ रहा था। हादसे के बाद ट्रक के पलटते ही चालक और क्लीनर भाग गए।



Source link