Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले में 27 फरवरी से ट्रेन नं. 09389/09390 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से रतलाम के बीच चलेगी। यात्रियों की मांग व सुविधा के लिए ट्रेनों को चलाया जा रहा है जो पूरी तरह आरक्षित रहेगी। ट्रेन नं. 09389 शाम 7.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलेगी, जो रात 11 बजे रतलाम पहुंच जाएगी, वहीं अगले दिन ट्रेन नं. 09390 सुबह 6.35 बजे रतलाम से चलेगी जो सुबह 10.20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंच जाएगी।
27 से सुविधा-दाहोद-रतलाम, रतलाम-नागदा व नागदा-उज्जैन मेमू स्पेशल ट्रेन को 27 फरवरी से चलाया जाएगा। लोकल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल मेमू गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है। 27 फरवरी से ट्रेन नं. 09381/09382 दाहोद-रतलाम-दाहोद स्पेशल मेमू, ट्रेन नं. 09381 दाहोद-रतलाम मेमू, वहीं, 28 फरवरी से ट्रेन नं. 09382 रतलाम-दाहोद मेमू को अगले आदेश तक चलाया जाएगा।
इंदौर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 27 से-ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन 27 फरवरी से किया जाएगा। फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ में इस ट्रेन का ठहराव होगा।
ट्रेन प्रति शनिवार को दोपहर 1.30 बजे इंदौर से चलेगी, जो रतलाम में 3.45 बजे पहुंचेगी, 3.50 बजे मंदसौर के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09334 बीकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस प्रति रविवार को दोपहर 1.25 बजे चलेगी, जो शाम 5.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। 5.40 बजे रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 8 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
पंजाब में किसान आंदोलन: 4 ट्रेनों को किया डायवर्ट
1. 24 फरवरी को निकली ट्रेन नं. 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाए परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा।
2. 25 फरवरी को चलने वाली ट्रेन नं. 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाए परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा।
3. 25 फरवरी को चलने वाली ट्रेन नं. 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाए परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा।
4. 25 फरवरी को चलने वाली ट्रेन नं. 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाए परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन-तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा।