Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमवाई अस्पताल मर्चुरी इनसेट में मृतक
बायपास स्थित रिसोर्ट के गेम झोन में बलून से फिसलने के दौरान एक युवक गिर गया और उसकी गर्दन टूट गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने रिसोर्ट संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बुधवार रात एमवाय अस्पताल में दशरथ पिता मेहरबानसिंह निवासी पटेल नगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके चचेरे भाई जीतू ने बताया कि वह पिपल्याहाना के समीप बिंजालिया रिसोर्ट में काम करने के लिए गया था। इसके बाद वहीं के गेम झोन में गेम खेलने गया। यहां मिकी माउस एयर बलून पर चढक़र कूद रहा था तभी वह फिसलकर गिर गया, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। उसे उपचार के लिए पहले अरविंदो और फिर एमवाय अस्पातल में भर्ती कराया गया था। परिजन का कहना है कि रिसोर्ट संचालक ने गेम झोन में बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी, जिसके चलते मौत हुई है। पुलिस रिसोर्ट वाले पर कार्रवाई नही कर रही है। उधर भंवरकुआ क्षेत्र की एक बिल्डिंग में मिस्त्री का काम कर रहा हुकमचंद्र और बिल्डिंग का मालिक गिर गए थे। हुकुमचंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं मालिक का इलाज जारी है।