- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain, A Young Man Took Over The Traffic System, Continued Traffic Control On The Freeganj Overbridge For 15 Minutes.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रांग साइड आ रहे ट्रैक्टर चालक को वापस करता लाल शर्ट पहने मनोज पटेल
- रांग साइड चलने वालों को देता रहा समझाइश
उज्जैन में गुरुवार दोपहर को एक अजीब वाक्या नजर आया। जब फ्रीगंज ओवर ब्रिज पर एक युवक ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखा। वहां पर न तो यातायात पुलिस दिखी और न ही ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार अफसर। युवक जब जाम को कंट्रोल कर रहा था तभी एक वर्दीधारी भी गुजरा। उसने युवक को देखा लेकिन रुकने की जहमत नहीं उठाई।
इस युवक का नाम है मनोज पटेल। उसने बताया कि वह किसी जरूरी काम से फ्रीगंज जा रहा था। चामुंडा माता मंदिर चौराहे से ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो देखा कुछ लोग रांग साइड आ-जा रहे हैं। बस मैंने अपनी गाड़ी रोक दी। वहां रांग साइड आने-जाने वालों को समझाइश देने लगा। इसी बीच एक ट्रैक्टर चालक रांग साइड जाने लगा। उसे रोककर वापस भेजा। बाइक सवार एक युवक भी रांग साइड आ रहा था। ऐसे में ही एक्सीडेंट होते हैं। करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले हुए था। उसके बाद देर होता देख वह चला गया।
जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा
मनोज ने कहा कि हम सब पुलिस और प्रशाासन के जिम्मे छोड़ देते हैं। हमें भी जागरूक होना पड़ेगा। सभी कुछ प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। पुलिस कितना भी चालान क्यों न काटे जब तक हम नहीं जागरूक होंगे तब तक सड़क हादसे होते रहेंगे। मनोज का कहना था कि सरकार नियम कानून जनता के हित के लिए ही बनाती है। एेसे में कायदों को दरकिनार करने से हमें ही नुकसान होता है। पुल पर रांग साइड चलने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। रांग साइड चलने वाले अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, दूसरों की भी जानमाल को नुकसान पहुंचाते हैं।
रांग साइड चलने वालों के खिलाफ शुरू होगी मुहिम
उज्जैन में यातायात पुलिस में दो इंसपेक्टर व पांच सब इंसपेक्टर समेत 112 पुलिसकर्मियों का फोर्स है। उज्जैन में रोज करीब 40 स्थानों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगती है। ट्रैफिक इंसपेक्टर पवन बागड़ी ने बताया कि जलसे जुलूस के कारण ज्यादातर बल उसी को संभालने में लगा रहता है। ग्रैंड होटल चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी। रांग साइड चलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू करेंगे। उन्होंने मनोज के इस कदम की सराहना की। बोले, जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। रांग साइड चलने से सबको परेशानी उठानी पड़ती है।