भड़के कैदियों ने की मारपीट: तलाशी ली तो कैदियों ने जेल प्रहरी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

भड़के कैदियों ने की मारपीट: तलाशी ली तो कैदियों ने जेल प्रहरी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पिपरिया5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

  • कैदी के पास मिला था गुटखा, तलाशी पर भड़के

मंगलवार शाम जेल के आधा दर्जन कैदियों ने जेल पहरेदार संजय दामडे पर हमला कर दिया। गाली- गलौज मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मार देने की धमकी दी। कैदी इस बात पर नाराज थे कि दामड़े ने उनके साथी की तलाशी ली।

इसमें गुटखा पाउच और सौंदर्य प्रसाधन क्रीम बरामद हुई थी। पुलिस ने आधा दर्जन कैदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट करने वाले कैदी रवि विश्वकर्मा हत्याकांड और चंपक होटल में व्यापारी की हत्या के आरोपी हैं। जेल प्रहरी दामडे के अनुसार जेल के वार्ड 206 में ड्यूटी के दौरान उन्हें चाय बांट रहे लेखराम मेहरा नामक कैदी पर शक हुआ।

लेखराम की तलाशी लेने पर उसके पास से गुटखा पाउच और सौंदर्य प्रसाधन क्रीम बरामद हुई। जेल में प्रतिबंधित इन दोनों चीजों के बारे में कैदी से पूछताछ की और जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसी बात पर नाराज होकर लेखराम, हनी ओबराय, अविनाश तिवारी, अभिषेक चौरसिया, नितिन मेहरा, कल्लू मेहरा और मुन्ना गुर्जर ने एक साथ मुझ पर हमला कर दिया। गाली गलौज मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी और जान से मार देने की धमकी दी। जेल के अन्य पहरेदारों और जेलर प्रहलाद वरकडे ने किसी प्रकार दामडे को कैदियों से बचाया।



Source link