Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 11 रोड मुख्यमंत्री ने किए स्वीकृत, अब किसानों के साथ ग्रामीणों को बारिश में नहीं होना पड़ेगा परेशान
किसानों को बारिश के समय खेत पर जाने के लिए घुटनों तक कीचड़ में से होकर जाना पड़ता था। कई बार फसलों को कीचड़ भरे रास्तों के कारण फसल घर तक नहीं पहुंच पाती थी और खेतों पर खराब हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मंडी बोर्ड ने डामरीकरण सड़क की स्वीकृति दे दी है। काम शुरू होने के साथ ही मई माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों की सड़क का होगा निर्माण : मंडी बोर्ड से कुल 11 रोड मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किया गया है। इनमें से 4 सड़क 7.40 करोड़ रुपए में तैयार होगी। इसमें से मलवासा से खेड़ा तक (4 किमी), मलवासा से काली तराई तक (2.50 किमी), जड़वासा खुर्द से बरवन खेड़ी कांकड़ तक (4 किमी), बरवन खेड़ी कांकड़ से रतलाम खाचरौद मार्ग तक (4 किमी) है। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत किया जा रहा है।
7 हजार किसानों को मिलेगा सड़क का फायदा
मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह शक्तावत ने बताया कि 11 सड़कों का काम शुरू हो गया है। मई-जून तक डामरीकरण पूर्ण हो जाएगा। रोड का निर्माण होने से 7 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। बारिश के दौरान सब्जियों की उत्पादन बढ़ेगा जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। किसान गणेश शर्मा ने बताया कि बारिश में कीचड़ के कारण फसलों को घर पर पहुंचाने में परेशानी होती थी। कई बार फसल खेतों में ही सड़ जाती थी। किसान विजय पाटीदार ने बताया कि रोड बनने से सब्जियों के उत्पादन के साथ ही आय भी बढ़ेगी। किसान आबिद पटेल ने बताया कि खेत पर जाने की सड़क बनना सपने जैसा लग रहा है।
सड़क की साइड की मोटी गिट्टी नहीं दबाने से बढ़ते जा रहे हैं हादसे
पिपलौदा | पिपलौदा से ग्राम माताजी बड़ायला का 4 किमी का रास्ता प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग बनकर तैयार हो गया। रास्ते के आसपास मोटी गिट्टी को नहीं दबाया गया इस कारण से खासकर रात दुर्घटनाएं हो रही हैं।
रमेश जैन ने बताया माताजी बड़ायला मेला देखने जा रहे थे कि सामने से चार पहिया वाहन आ रहा था जब बाइक को सड़क से नीचे उतारा और चार पहिया वाहन की तेज लाइट के कारण बोल्डर नहीं दिखे। इस कारण से मैं और मेरी पत्नी गिर कर घायल हो गए। आम्बा निवासी रवींद्र पटेल ने बताया माताजी बड़ायला खेत पर जा रहा था तभी बाइक साइड में की तो बाइक स्लीप हो गई व गिर पड़ा।
ठेकेदार से कहा गया है
^नया रोड देख लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं। हालांकि संबंधित ठेकेदार से कहा है।
आर एस तोमर, प्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना, रतलाम