लिफ्ट देने के बहाने लूट और हत्या: बैंक में जमा करने जा रहा था पैसे, दोस्त की बाइक पर बैठा, सुनसान जगह ले जाकर घोंप दिया चाकू और ले गया पैसे, अस्पताल में मौत

लिफ्ट देने के बहाने लूट और हत्या: बैंक में जमा करने जा रहा था पैसे, दोस्त की बाइक पर बैठा, सुनसान जगह ले जाकर घोंप दिया चाकू और ले गया पैसे, अस्पताल में मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Was Going To Deposit Money In The Bank, Sat On Friend’s Bike, Took A Knife And Took Money In A Deserted Place, Died In Hospital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशांत की नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बदमाशों ने अपने ही दोस्त की लूट के बाद हत्या कर दी। आरोपी लिफ्ट देने के बहाने उसे बाइक पर साथ ले गए थे। पहले आरोपियों ने युवक से 1 लाख 45 हजार रुपए लूटे। इसके बाद चाकू मार दिया। बुधवार को युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात 19 फरवरी की है। मामला जिले के धरम टेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चोखड़ा की है।

एएसपी संजीव उइके ने बताया कि प्रशांत मंडावी (29) निवासी छिंदवाड़ा अमरवाड़ा बजाज शोरूम में मैनेजर था। वह रोजाना पैसे लेकर आता था। दूसरे दिन बैंक में जमा करता था। वारदात वाली रात भी यानि 19 फरवरी को वह 1 लाख 45 हजार रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था। वह बस स्टैंड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसका पुराना दोस्त राहुल बाइक से आया। उसने छिंदवाड़ा चलने के लिए कहा। इस दौरान उसके साथ एक अन्य युवक भी बैठा था। प्रशांत बाइक पर बैठ गया।

आरोपी नरसिंहपुर रोड पर ग्राम चोखड़ा चोगड्डा सुनसान जगह मोड़ पर पहुंचे, तो बाइक रोक ली। दोनों आरोपी प्रशांत से रुपयों से भरा बैग छीनन लगे। राहुल ने चाकू निकालकर प्रशांत के सीने और गर्दन पर वार कर दिए। इसके बाद बाइक से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। घायल अवस्था में प्रशांत ने शोरूम मालिक को फोन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नागपुर रैफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link