Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सेना के सिपाही को उसी की एक पुरानी महिला मित्र कभी सोशल मीडिया के माध्यम से तो कभी विदेश के नंबर से फोन कर ब्लैक मेल कर रही थी। सिपाही परेशान हो गया और उसने महिला को रुपए भी दिए। न केवल महिला की डिमांड बढ़ती गई बल्कि वह सिपाही को तरह-तरह से धमकाने भी लगी। महिला ने सिपाही के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली और कुछ फोटो भी अपलोड कर दिए। सिपाही ने घबराकर महिला को दो बार रुपए दे दिए। सिपाही ने परेशान होकर एसपी को शिकायत कर दी।
मामला बाणगंगा निवासी पवन छोटेलाल मौर्य का है, वह सेना में सिपाही है। उसकी पिछले काफी समय से मालवा मिल निवासी महिला से दोस्ती थी। मौर्य शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। पिछले कुछ समय से महिला उसे ब्लैक मेल कर रही है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज भेजती है। उसने पवन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है। उस पर पवन के साथ तरह-तरह के फोटो डालती है। सेना की वर्दी में भी पवन के फोटो डाल रखे हैं। आरोप है कि वो पवन पर दबाव बना रही है कि उससे शादी करे। महिला ने पवन को धमकाया कि वो उसके खिलाफ केस दर्ज करा देगी। उसकी नौकरी चली जाएगी।
इसके बाद उससे एक बार 15 हजार और दूसरी बार 20 हजार रुपए ले लिए। उसे फोन लगाकर और मैसेज कर कहती है कि थोड़ी देर में थाने से फोन आएगा, उठा लेना। थाने वाले बुलाएं तो जाना मत। पवन घबराया हुआ है और वो छुट्टी लेकर इंदौर आया है। महिला सायबर की एक्सपर्ट है। वो पवन को कम्प्यूटर के जरिए विदेश के नंबरों से भी फोन करती है।
पवन पिछले दिनों पिता छोटेलाल मौर्य (राजू काका) के साथ एसपी आशुतोष बागरी से मिला। पूरी बात बताई। साथ में सोशल मीडिया के मैसेज के स्क्रीन शॉट भी दिए। विदेश के नंबर भी बताए, जिनसे उसे फोन आए थे। एसपी ने बाणगंगा पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस का मानना है कि महिला के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं। ये सब मिलकर फौजी को ब्लैक मेल कर रहे हैं। संध्या के मोबाइल की जांच की जाएगी, जिससे पता चलेगा कि वो किन लोगों के संपर्क में है। फौजी के अलावा और किन-किन लोगों को ब्लैक मेल कर पैसा वसूला गया है। हालांकि महिला से जुड़े लोगों का कहना है कि फौजी ने शादी की बात छुपाकर दोस्ती की थी।