संवरेंगे मैदान: क्रिकेट, एथलेटिक्स और फुटबॉल के लिए तैयार होगा नेहरू स्टेडियम का मैदान, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स के लिए सुधरेगी कॉलेज ग्राउंड की हालत

संवरेंगे मैदान: क्रिकेट, एथलेटिक्स और फुटबॉल के लिए तैयार होगा नेहरू स्टेडियम का मैदान, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स के लिए सुधरेगी कॉलेज ग्राउंड की हालत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Nehru Stadium Ground Will Be Ready For Cricket, Athletics And Football, Condition Of College Ground For Basketball, Athletics

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • खेल मैदानों की दशा सुधारने की तैयारी में खेल व युवा कल्याण विभाग, भोपाल में अप्रूवल के लिए अफसरों ने भेजा रोडमैप

हमारे शहर के खेल मैदानों की खराब हालत अब जल्द सुधरने की उम्मीद जगी है। नेहरू स्टेडियम, कॉलेज ग्राउंड और उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान की दशा सुधारी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने रोडमैप बना लिया है। यह रोड मैप अप्रूवल के लिए भोपाल भी भेज दिया है। अब भोपाल से हरी झंडी मिलते ही खेल मैदानों केा सुधारने का काम शुरू होगा। खास बात तो यह है कि दोनों मैदानों की हालत खेल व युवा कल्याण विभाग सुधारेगा।

शहर के खेल मैदानों की दशा बिगड़ चुकी है। रेलवे ग्राउंड के नवीनीकरण का काम चल रहा है, वहीं नेहरू स्टेडियम और कॉलेज ग्राउंड का ट्रैक खराब हो चुका है। मैदानों की दशा को लेकर दैनिक भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट भी आपके सामने ला चुका है। इधर, अब खेल व युवा कल्याण विभाग मैदानों की दशा सुधारने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग ने रोड मैप बनाया है, इस रोड मैप को एक दिन पहले भोपाल के अधिकारियों को भी बता दिया है।

रोड मैप में नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, एथलेटिक्स और फुटबॉल की बेहतर संभावना, एथलेटिक्स और बॉस्केटबॉल के लिए कॉलेज ग्राउंड की हालत सुधारने की तैयारी है, उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान को हॉकी, एथलेटिक्स के लिए तैयार करने की योजना बताई है। खास तौर पर ग्राउंड का बेस सुधारा जाएगा। इसे लेकर भोपाल के अधिकारियों के साथ जल्द मीटिंग भी होगी। इसके बाद अप्रूवल मिलेगा, अप्रूवल मिलने के बाद काम शुरू हो सकेगा।

लॉन टेनिस : फिर से बनाएंगे एस्टीमेट

लॉन टेनिस के खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर है। टेनिस के मैदान का भी अधूरा पड़ा काम पूरा होगा। 2008 में इसके लिए स्वीकृति मिली थी। 8 लाख रुपए मिलने थे, पहली किस्त में 3.50 लाख रुपए मिले, इसके बाद रुपए नहीं आने से काम रुक गया था। अब ज्वाइंट डायरेक्टर के पास यह मामला पहुंचा है। इसके लिए उन्होंने आज के मूल्य से दोबारा एस्टीमेट बनाने का कहा है।

रोडमैप को लेकर जल्द मीटिंग होगी

^ शहर के खेल मैदानों के लिए रोड मैप बनाया है। भोपाल दिया है, अब वे अप्रूवल देंगे। रोडमैप को लेकर जल्द मीटिंग भी होने वाली है। उत्कृष्ट स्कूल के मैदान में लेवलिंग का काम कर हॉकी के लिए तैयार करने के प्रयास किए जाएंगे। सुविधा मिलेगी तो, जिले के खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे। रूबिका देवान, जिला खेल अधिकारी, रतलाम



Source link