Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिप्टी कमांडेंट प्रकाश भूषण झा।
- सुल्तानगढ़ में जीवन और मौत से संघर्ष करने वाले पर्यटकों की बचाई थी जिंदगी
15 अगस्त 2018 को पर्यटक स्थल सुलतानगढ़ झरना पर जीवन और मौत से संघर्ष करने वाले 45 पर्यटकों काे सुरक्षित निकाल लाने वाले आइटीबीपी के उप सेनानी प्रकाश भूषण झा को प्रधानमंत्री लाइव सेविंग मेडल से नवाजा जाएगा। मंगलवार शाम उनके नाम की घोषणा हुई और अब वह दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में इस पदक से सम्मानित होंगे।
दरअसल, 15 अगस्त 2018 को शिवपुरी से 50 किलोमीटर दूर मोहना रोड पर स्थित सुल्तानगढ़ फाल में ग्वालियर के कुछ पर्यटक सैर करने आए थे। यहां अचानक पानी का तेज बहाव आने से 45 पर्यटक जिंदगी और माैत से जूझते हुए फंस गए और चीत्कार करने लगे। ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम से तत्कालीन आइटीबीपी कमांडेंट के पास हादसे में जिंदगी और माैत से जूझ रहे लाेगाें काे बचाने में जवानाें काे भेजने की मदद मांगी। इसके बाद उप सेनानी प्रकाश भूषण झा अपनी टीम के साथ सुलतानगढ़ पहुंचे और जान जोखिम में डालकर पूरे 45 पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
उनकी सफलता पर मध्य प्रदेश शासन के साथ-साथ देश भर में उनकी सराहना हुई। उनके उल्लेखनीय योगदान को मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वोत्कृष्ट माना और उनके नाम को प्रधानमंत्री लाइफ सेविंग मेडल के लिए नामांकित किया। आइटीबीपी शिवपुरी डीआईजी राजीव लोचन शुक्ला, सब इंस्पेक्टर शराफत खान सहित उनकी टीम सदस्यों ने उनकी इस बेहतर उपलब्धि को सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति से हासिल कर चुके हैं जीवन रक्षक पदक
सन 2013 में लेह में पदस्थी के दौरान जब वहां पर अचानक बाढ़ के हालात निर्मित हुए तो वहां के लोगों को बचाने के लिए प्रकाश भूषण झा और उनकी टीम सदस्यों ने रात दिन एक कर दिया और डेढ़ साै से अधिक लोगों की जान बचा ली थी। इसके लिए उन्हें सन 2013 में राष्ट्रपति द्वारा नामांकित जीवन रक्षक पदक प्रदान किया गया। यह पदक तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया। इससे पहले 2014 में भी वह सेना के प्रशस्ति पदक से भारतीय सेना अध्यक्ष द्वारा उपलब्धि पूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित हो चुके हैं।
गौरव की बात है
किसी भी सैनिक और जवान के लिए यह पदक मिलना गौरव की बात है। उप सेनानी की सूझबूझ बेहतर नेतृत्व क्षमता से उन्हें 45 पर्यटकों को बचाने में सफलता मिली। अब वह पीएम लाइफ सेविंग मेडल के लिए नामांकित हुए हैं।
राजीव लोचन शुक्ल, डीआईजी, आईंटीबीपी, शिवपुरी