Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बुल्गारिया11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ज्योति गुलिया 2017 से लगातार भारतीय कैंप में शामिल हैं।
भारतीय बॉक्सर ज्योति गुलिया ने स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में ज्योति (51 किग्रा) ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन कजाकिस्तान की नाजिम किजाएबे को 3-2 से मात दी। ज्योति 2017 में वर्ल्ड यूथ चैंपियन भी रह चुकी हैं।
किजाएबे वर्ल्ड चैंपियन में दो बार जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल
27 साल की किजाएबे 2012 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं। वहीं, 2014 और 2016 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भाग्यवती (75 किग्रा) ने रूस की एना गेलिमोवा को 5-0 से मात दी। मेन्स कैटेगरी में नवीन बूरा (69 किग्रा) ने आर्मीनिया के एर्मन मशाकेरीयान को 3-2 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) यूक्रेन के मायकोला बट्सेंको से 3-2 से हारकर बाहर हो गए। वहीं, अंकित खटाना (75 किग्रा) को बेलारूस के विकट डियाजस्केविच ने हरा दिया। सचिन (81 किग्रा), नवीन (91 किग्रा) को भी हार का सामना करना पड़ा।
13 भारतीय बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं
स्ट्रैंडा बॉक्सिग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजी दल में 13 बॉक्सर शामिल हैं। इनमें से 10 बॉक्सर हरियाणा से हैं। हरियाणा के मुक्केबाजों में 3 लड़कियां और 7 लड़के हैं। स्ट्रैंडा बॉक्सिग टूर्नामेंट को यूरोपीय सर्किट में सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट माना जाता है। यह टूर्नामेंट 28 फरवरी तक खेला जाएगा।