Hyundai का ग्राहकों को तोहफा! कस्टमर्स के लिए शुरू कर रही है खास मेंटेनेंस प्रोग्राम, सभी डीलरशिप से मिलेगा ऑफर

Hyundai का ग्राहकों को तोहफा! कस्टमर्स के लिए शुरू कर रही है खास मेंटेनेंस प्रोग्राम, सभी डीलरशिप से मिलेगा ऑफर


Hyundai ने अपने कस्‍टमर्स के लिए नया मेंटेनेंस प्रोग्राम शुरू किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विसेज के डायरेक्टर तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी हुंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट से अपने कस्टमर्स (Hyundai Customers) में भरोसा जगाना चाहती है. नए प्रोग्राम के तहत कस्‍टमर्स कार की मेंटेनेंस की चिंता से मुक्त हो जाएंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 25, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्‍ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) अपने ग्राहकों के लिए खास मेंटेनेंस प्रोग्राम (Special Maintenance Program) की शुरुआत कर रही है. इसके तहत कंपनी के 9 मॉडल्स के वाईपर, बल्ब, होज बेल्ट, ब्रेक और क्लच समेत कुल 14 खराब पार्ट्स को रिप्लेस (Parts Replacement) कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, नई कार खरीदने के 5 साल तक कस्टमर्स इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं.

सभी डीलरशिप पर मिलेगा ऑफर खरीदने का ऑप्‍शन
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के सेल्स मार्केटिंग और सर्विसेज के डायरेक्टर तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी हुंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट (Hyundai Shield of Trust) से अपने कस्टमर्स को भरोसा देना चाहती है कि वो कंपनी की तरफ से बिना किसी रुकावट के कार के मेंटेनेंस की चिंता से मुक्त होकर कंपनी के लाइफटाइम पार्टनर बन सकते है. कंपनी के मुताबिक, कार खरीदने के समय या पहली सर्विस से पहले वो कस्टमर्स को ये ऑफर खरीदने का ऑप्शन अपने सभी डीलरशिप के जरिये मुहैया कराएगी. हुंडई ने भारत में 7-seater प्रीमियम को एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment) में लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल अपनी नई होंडा प्रीमियम SUV Alcazar मॉडल को दुनियाभर में लांच करेगी. बता दे कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का यह मॉडल सबसे शानदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने के दाम गिरकर 46 हजार के नीचे आए, चांदी में आई मामूली तेजी, फटाफट देखें लेटेस्‍ट भावभारत में 25 साल में बेचीं 90 लाख से ज्‍यादा कारें

कंपनी के मुताबिक, भारत में स्थापना के 25 साल बाद अब तक उसने 90 लाख से ज्‍यादा कारें बेची हैं. कंपनी को 2021 में भारत में 25 साल पूरे हो गए हैं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अधिकारियों ने 6 मई 1996 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में इरुंगट्टुकोट्टई में पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की नींव रखी. कैलेंडर ईयर 2020 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 17.4 फीसदी की अपनी सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल की और 2020 में कंपनी ने तकरीबन 30 लाख व्हीकल्स की बिक्री की. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी है.








Source link