अक्षर ने दो टेस्ट में 18 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. इसके साथ टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच बने.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 25, 2021, 8:58 PM IST
मैन ऑफ द मैच चुने गए अक्षर पटेल ने कहा कि मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं और आने वाले मैच में भी इसे बनाए रखना चाहूंगा. मैं चाहूंगा कि इस मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट में भी तीसरे टेस्ट की ही तरह पिच मिले. उन्होंने कहा कि मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने में विश्वास करता हूं. मैं बल्लेबाज को रूम नहीं देना चाहता. आज लिमिटेड ओवर के अधिक मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप बल्लेबाज के सामने डॉट बॉल फेंकते हैं तो वह रन बनाने के लिए गलती करता है और मेरा यही टारगेट भी रहता है. 27 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि भले ही मैं पहले दो मैच में बल्ले से खास नहीं कर सका हूं, लेकिन इससे मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. आने वाले मैच में मैं बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा.
मैच के दौरान पंत अक्षर को वसीम भाई कह कर बुला रहे थे. इस पर उन्होंने कहा कि पंत को लगता था कि मेरी ऑर्म बॉल वसीम अकरम की तरह होती है. इस कारण वह मुझे इस नाम से बुला रहा था. अपने घरेलू मैदान और घरेलू लोगों के सामने खेलने पर उन्होंने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है. आप अपने लोगों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. टेस्ट की तैयारी पर उन्होंने कहा कि जब भी मैं फर्स्ट क्लास और इंडिया ए के लिए खेलता था तो दिमाग में यही रहता था कि यहां अच्छा करूंगा तो टेस्ट में मौका मिलेगा और अब वही हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: 2412 में से सिर्फ 22 टेस्ट दो दिन में खत्म हुए, इंग्लैंड सबसे ज्यादा 13 में शामिल रहापिंक बॉल का भार रेड से कम लग रहा था
रेड और पिंक बॉल के अंतर पर अक्षर पटेल ने कहा कि पिंक बॉल में साइन ज्यादा दिखी. इस कारण वह स्किट भी ज्यादा कर रही थी. रेड बॉल की अपेक्षा इसका वजन भी कम लग रहा था. मैच में उन्होंने बेयरस्टो के विकेट को सर्वश्रेष्ठ माना. अक्षर ने दूसरी पारी में उन्हें बोल्ड किया था.