इशांत शर्मा ने अपने 194वें इंटरनेशनल मैच में करियर का पहला छक्का लगाया. (AP)
India vs England: भारत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को 112 रन पर समेटा. उम्मीद थी कि टीम इंडिया इसके बाद बड़ी बढ़त ले लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 145 रन पर ढेर कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 25, 2021, 4:16 PM IST
32 साल के इशांत शर्मा जब मैच में बैटिंग करने उतरे तब भारतीय टीम (Team India) 125 रन पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. अभी टीम के स्कोर में 9 रन और जुड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन (17) भी आउट हो गए. टीम का स्कोर 9 विकेट पर 134 रन हो गया. रविचंद्रन अश्विन 50वें ओवर में मिडविकेट पर लपके गए. इसके बाद इशांत शर्मा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए.
इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ में जोरदार छक्का लगाया. उन्होंने यह छक्का जैक लीच की गेंद पर लगाया, जो तब तक 4 विकेट ले चुके थे. इशांत मैच में 20 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इशांत का यह ओवरऑल 194वां इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने 100 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पिता से उधार लेकर खेला क्रिकेट, जानें क्यों पंत ने अक्षर को कहा ‘जयसूर्या’इशांत शर्मा (Ishant Sharma Carrer) का इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में यह पहला छक्का है. ऐसा नहीं है कि इशांत की बल्लेबाजी खराब है. उनका डिफेंस अच्छा है और भारतीय टीम अक्सर नाइटवाचमैन के रूप में उनका इस्तेमाल करती रही है. इशांत शर्मा ने कई बेहतरीन पार्टनरशिप भी की हैं. वे 100 टेस्ट मैच में 746 रन बना चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन है.