MP में निकाय चुनाव जल्द: हाईकोर्ट का आदेश- नगरीय निकाय चुनाव जल्दी कराओ, सरकार का जवाब- हम तैयार, 3 मार्च को वोटर लिस्ट जारी कर देंगे

MP में निकाय चुनाव जल्द: हाईकोर्ट का आदेश- नगरीय निकाय चुनाव जल्दी कराओ, सरकार का जवाब- हम तैयार, 3 मार्च को वोटर लिस्ट जारी कर देंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पूर्व पार्षद भारत पारख द्वारा दायर की गई थी जनहित याचिका, युगल खंडपीठ ने सुनवाई कर दिए आदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शासन को नगरीय निकाय चुनाव जल्द कराने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में चुनाव में देरी को लेकर फरवरी में जनहित याचिका लगाई गई थी। गुरुवार को याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं। याचिका की सुनवाई जस्टिस सुजॉय पॉल और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ल की युगल पीठ ने की। कोर्ट में शासन ने जवाब पेश करते हुए कहा कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार है। 3 मार्च को शासन द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

दरअसल, मध्यप्रदेश के नगर निगमों और परिषदों में एक साल से भी अधिक समय प्रशासकीय कार्यकाल चल रहा है। पहले कमलनाथ सरकार ने तारीख बढ़ाई। बाद में शिवराज सरकार भी इसे टालती रही। हाल ही में तीन महीने के लिए चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद याचिका दायर की गई तो हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए। पूर्व पार्षद भारत पारख द्वारा दायर जनहित याचिका में राज्य शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को पक्षकार बनाया गया था।

पिछली बार साढ़े 12 लाख मतदाता थे

नगर निगम चुनाव में पिछली बार साढ़े 12 लाख मतदाता थे, जिसमें से तकरीबन 10 लाख ने वोट डाले थे। भाजपा की मालिनी गौड़ ने कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2 लाख 66 हजार वोट से हराया था। इस बार तकरीबन 18 लाख मतदाता होने की संभावना है।

निर्वाचन आयोग ने भी शुरू की तैयारी

नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने भी शुरू कर दी है। संभवत: अप्रैल में चुनाव करवाए जा सकते हैं। पिछले दिनों शासन ने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों को आगे बढ़वा दिया था, जिसके चलते अब जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूची नए सिरे से बनाना पड़ रही है।

यह रहेगी प्रकिया

नगर निगम चुनाव के चलते मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन, दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची 3 मार्च को जारी की जाएगी। नगर निगम सीमा में 2242 मतदान केन्द्र हैं। मतदाताओं की संख्या 18 लाख 80 हजार से अधिक बताई गई है, जबकि जिले में 3647 मतदान केन्द्रों पर 26 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता हैं। अब दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची तैयार होगी, जिसके आधार पर पार्षद-महापौर से लेकर नगर परिषदों के चुनाव करवाए जाएंगे। 85 वार्डों में 18 लाख 80 हजार 588 मतदाता अभी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 9 लाख 61 हजार 734 पुरुष और 9 लाख 18 हजार 729 महिला मतदाता हैं। इसी तरह, नगर परिषद् हातोद, बेटमा, गौतमपुरा, देपालपुर, महू गांव, राऊ, सांवेर, जनपद पंचायत इंदौर, जनपद पंचायत महू, देपालपुर और सांवेर की भी प्रारूप मतदाता सूची कल प्रकाशित कर दी गई है।

निगम चुनाव की तैयारी:मार्च की शुरुआत में लग सकती है आचार संहिता, 15 से 20 अप्रैल तक चुनाव की संभावना, रुके कामों को जल्द निपटाने के निर्देश



Source link